सोने की कीमत में मंगलवार को हल्की बढ़ोतरी के बाद वापस गिरावट दर्ज की गई है. MCX पर गोल्ड का फरवरी वायदा बुधवार को 259 रुपये की गिरावट के साथ खुला और कारोबार करते हुए 833 रुपये की गिरावट के साथ 49,276 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. मंगलवार को सोना 50000 रुपये के ऊपर 50,129 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी की बात करें तो इसके दामों में लगतार गिरावट हो रही है. MCX पर बुधवार को चांदी का मार्च वायदा 1681 रुपये की भारी गिरावट के साथ 63,511 रुपये प्रति 10 किलो पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. कल चांदी 65192 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करते हुए बंद हुई थी.
कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन के मोर्चे पर सकारात्मक खबरों से सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है.
विशेषज्ञों का कहना है कि ग्लोबल इकनॉमी में सुधार और अमेरिका-चीन के बीच तनाव कम होने से निवेशक सोने को छोड़कर शेयर बाजार का रुख कर रहे हैं. यही वजह है कि निकट भविष्य में सोने की कीमतों में भारी उछाल की संभावना नहीं है. हालांकि, जानकारों की मानें तो लंबी अवधि के लिए सोना अभी भी निवेश का अच्छा विकल्प है.