News Times 7
आंदोलनटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

लखनऊ के में जारी है दंगल ,कन्नौज जा रहे अखिलेश को पुलिस ने लिया हिरासत में

किसान यात्रा की शुरुआत करने कन्नौज जा रहे समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है विदित हो कि मैं किसी कानून के खिलाफ लखनऊ से जा रहे किसान यात्रा की शुरुआत करने से पहले ही यूपी सरकार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को माहौल बिगाड़ने के आरोप में हिरासत में लिया गया लखनऊ के दंगल में आंदोलन का दौर जारी है किसानों के समर्थन में उतरे समाजवादी पार्टी के मुखिया सहित अन्य दलों ने दी जिस प्रकार किसानों के समर्थन में आने की बात की उससे सरकार की परेशानियां बढ़ती हुई नजर आ रही है !धारा 144 तोड़ने पर हिरासत में अखिलेश यादव, कन्नौज जाने की जिद में दे रहे थे  धरना - akhilesh yadav in custody for breaking section 144 - UP Punjab Kesari

प्रशासन ने पहले लखनऊ में उनके घर के बाहर बैरिकेडिंग की थी, जिसके बाद अखिलेश पास में ही धरने पर बैठ गए थे. लेकिन अब उन्हें हिरासत में लिया गया है, अखिलेश का आरोप है कि प्रशासन ने उनकी गाड़ियों को जब्त कर लिया है. अखिलेश यादव को हिरासत में लिए जाने के बाद ईको गार्डन भेजा जा रहा है, जहां उन्हें कस्टडी में रखा जाएगा

Advertisement

पैदल रवाना होने के बाद धरने पर बैठे थे
तमाम विरोध के बावजूद अखिलेश यादव कन्नौज के लिए पैदल ही रवाना हो रहे हैं और सड़क पर ही धरने पर बैठ गए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि अगर किसानों के लिए बने कानून से किसान ही खुश नहीं हैं, तो फिर सरकार इन्हें वापस ले. किसानों की आवाज को सरकार सुन नहीं रही है.

अखिलेश यादव ने कहा कि उनके कार्यकर्ता प्रदेश के कई जिलों में गिरफ्तारियां दे रहे हैं, लेकिन हमें अब कन्नौज नहीं जाने दिया जा रहा है. अगर इन्हें जेल में डालना है, तो ये हमें भी जेल में डाल सकते हैं.कन्नौज जा रहे अखिलेश यादव गिरफ्तार, बवाल...

अखिलेश यादव ने कहा कि मैं कन्नौज जा रहा हूं, गाड़ी रोक दी गई है लेकिन जहां तक हो सकेगा मैं पैदल ही चल दूंगा. अखिलेश ने कहा कि सरकार ने किसानों की दोगुनी आय करने का वादा किया था, लेकिन आज किसानों को बर्बाद करने वाला कानून लाया गया है.

Advertisement

नजरबंदी पर सरकार पर निशाना
अखिलेश यादव ने इसी मसले पर तंज कसते हुए शायरी ट्वीट की और सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘जहां तक जाती नज़र वहां तक लोग तेरे ख़िलाफ़ हैं, ऐ ज़ुल्मी हाकिम तू किस-किस को नज़रबंद करेगा!’

पुलिस ने घर के बाहर की थी बैरिकेडिंग
आपको बता दें कि अखिलेश यादव को सोमवार को कन्नौज जाना था, जहां उन्हें समाजवादी पार्टी द्वारा बुलाई गई किसान यात्रा की शुरुआत करनी थी. लेकिन सोमवार सुबह ही लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग पर सपा दफ्तर से लेकर अखिलेश यादव के घर तक पुलिस ने तैनाती कर दी और बैरिकेडिंग कर दी. इस दौरान यहां किसी के भी आने-जाने पर रोक लगा दी गईSP auraiya summoned to MLA pradeep yadav from the phone to lie. प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया.कृषि कानून के खिलाफ समाजवादी पार्टी आक्रामक रुख में है और लगातार विरोध कर रही है. सपा ने भारत बंद का समर्थन भी किया है और उससे पहले प्रदेश के हर जिले में किसान यात्रा निकालने की बात कही. अखिलेश की अगुवाई में निकाली जानी वाली इस किसान यात्रा को समाजवादी पार्टी की 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

G20 Summit के दौरान दिल्ली में अभेद सुरक्षा चक्र का प्लान तैयार

News Times 7

बीजेपी नेता रूडी के चुनौती पर पप्पू यादव ने 40 लाइसेंसी धारी ड्राइवर खड़ा कर कहा जरूरत है ले जाइए और नौकरी दे भी दीजिए

News Times 7

राजस्थान कांग्रेस में एक महीने बाद बनी बात

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़