News Times 7
मनोरंजन

कब रिलीज होगा संजय दत्त स्टारर KGF चैप्टर 2 का टीजर? मेकर्स ने कही ये बात

संजय दत्त स्टारर फिल्म KGF चैप्टर 2 का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म से संजय दत्त का लुक पहले ही सामने आ चुका है जिसने फैन्स का फिल्म के लिए एक्साइटमेंट दोगुना कर दिया था. फिल्म में यश लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. इसका पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट रहा था जिसके बाद फैन्स को दूसरे पार्ट का इंतजार है. हालांकि अब तक इसके टीजर की रिलीज डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई थी.

अब फिल्म के एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर कार्तिक गोदा ने बताया है कि टीजर वीडियो 8 जनवरी को यश के बर्थडे पर रिलीज किया जाएगा. कार्तिक ने ये खुलासा एक फैन द्वारा ट्विटर पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए किया है. दरअसल फैन ने कार्तिक से पूछा था कि KGF का पहला टीजर रिलीज हुए तीन साल हो गए है, अगले टीजर की उम्मीद कब की जा सकती है.

इस सवाल के जवाब में कार्तिक ने कहा- ये उसके बर्थडे पर रिलीज किया जाएगा. ये बिलकुल ही नए लेवल पर होगा. मालूम हो कि फिल्म की शूटिंग कोरोना के चलते रुक गई थी जिसे अगस्त में सरकार द्वारा मिली इजाजत के बाद दोबारा शुरू किया गया. पैन्डेमिक के दौरान शूटिंग शुरू करने वाली ये दूसरी फिल्म थी. पहली फिल्म फैंटम थी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

‘पुष्पा’ के बाद अल्लू अर्जुन की 2020 में आयी फिल्म गणतंत्र दिवस पर हिंदी में हो रही रिलीज, देखिए फिल्म का टीजर

News Times 7

Police seek contempt of court action against Harsh Mander over speech at Jamia

Admin

विवादों में शाहरुख खान के फिल्म पठान ,भाजपा नेता ने कहा – सिर्फ हिंदू देवी देवताओं पर ही क्यों बनती हैं फिल्म, कभी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़