News Times 7
खेलटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

विदेशी धरती पर तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की रोमांचक जीत

लगातार दो मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया आज तीन मैचों की सीरीज में पहली जीत हासिल की विदेशी धरती पर लगातार सात मैच हारने के बाद पहली जीत टीम इंडिया को मिली है पर यह सीरीज 21 से ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एक रोमांचक मुकाबले में 13 रनों से हराया

टीम इंडिया की विदेशी जमीन पर 7 हार के बाद यह पहली जीत है। इसी साल फरवरी में न्यूजीलैंड ने अपने घर में भारत को 3 वनडे और 2 टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज के शुरुआती दो वनडे में भी हार मिली थी। Virat Kohli IPL Wallpapers - Wallpaper Caveइसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 वनडे की सीरीज में 2-1 शिकस्त दी। कैनबरा वनडे में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 303 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 289 रन ही बना सकी। कप्तान एरॉन फिंच ने सबसे ज्यादा 75 और ग्लेन मैक्सवेल ने 59 रन की पारी खेली। फिंच की वनडे में यह 29वीं और मैक्सवेल की 22वीं फिफ्टी है।

मैच में 76 बॉल पर 92 रन की पारी खेलने वाले हार्दिक पंड्या को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पारी में उन्होंने एक छक्का और 7 चौके जड़े। वहीं, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने सीरीज के 3 वनडे में 72 की औसत से 216 रन बनाए। इसमें 2 शतक भी शामिल हैं।

Advertisement

सीरीज के आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सीरीज में पहली बार ओपनिंग करने आए मार्नस लाबुशाने 7 रन बनाकर टी नटराजन की बॉल पर बोल्ड हुए। नटराजन का डेब्यू मैच में यह पहला विकेट रहा। इसके बाद शार्दूल ठाकुर ने दो विकेट लिए। उन्होंने स्टीव स्मिथ (7) को विकेटकीपर लोकेश राहुल और मोइसेस हेनरिक्स (22) को शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया। हेनरिक्स ने फिंच के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रन की पार्टनरशिप की।IPL 2020: Reason Why Virat Kohli Ditched The Team Flight To Dubai

पंड्या, जडेजा और कोहली की फिफ्टी
भारतीय पारी में कप्तान विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा ने फिफ्टी लगाई। पंड्या और जडेजा ने छठवें विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाला। इस पार्टनरशिप के बदौलत टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवाकर 302 रन बनाए हैं। टीम के लिए पंड्या ने सबसे ज्यादा 92 और जडेजा ने 66 रन की नाबाद पारी खेली।Virat Kohli sends a strong message to RCB fans ahead of IPL 2020 auction -  Sports India Show

कोहली ने 63 रन बनाते हुए वनडे करियर की 60वीं फिफ्टी लगाई। पंड्या की छठवीं और जडेजा की 13वीं फिफ्टी रही। ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्टन एगर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। एडम जम्पा, सीन एबॉट और जोश हेजलवुड को 1-1 विकेट मिला।

Advertisement

कैनबरा में भारतीय टीम पहला वनडे जीती, ऑस्ट्रेलिया पहली बार हारी
कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया टीम पहली बार कोई वनडे हारी है। मैच से पहले टीम ने यहां 4 वनडे खेले थे और सभी जीते। जबकि भारतीय टीम इस मैदान पर पहली बार वनडे जीती है। इससे पहले टीम ने यहां 2 मुकाबले खेले थे और दोनों हारे।

Advertisement

Related posts

लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव की कल दिल्ली में होगी सगाई

News Times 7

PM Kisan पर आ गया बड़ा अपडेट, 13वीं किस्त पाने के लिए ये काम

News Times 7

नोएडा में 100 मीटर लंबी दीवार गिरने से 4 लोगों की मौत, मलबे में कई लोगो के दबे होने की आशंका

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़