News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

ममता की दहाड़-कहा यह गुजरात या यूपी नहीं है बंगाल है ,बीजेपी को बताया बाहरी गुंडा

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरे बंगाल का दौरा करना शुरू किया है जहां घर घर जाने के एक कार्यक्रम को आयोजित करते हुए उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ हुंकार भरी प्रधानमंत्री सहित भाजपा को निशाने पर लेते हुए ममता बनर्जी ने उन्हें बाहरी गुंडा करार दिया उन्होंने कहा कि यह गुजरात या यूपी नहीं है बंगाल है बंगाल बाहरी गुंडे यहां आ रहे हैं लेकिन यह जान ले की संघीय ढांचे को ध्वस्त नहीं कर सकते हैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘हम संविधान के मुताबिक चलते हैं. राज्य सरकार कार्यान्वयन करने वाली एक अथॉरिटी है, तो क्या हमें बीजेपी के मन-मुताबिक चलना चाहिए? जब राज्य में पहले से ही एक योजना चल रही है तो हमें वैसी ही एक नई योजना क्यों चलानी चाहिए? क्योंकि बीजेपी कह रही है? उन्हें फंड कहां से मिलता है? यह पूरा राज्य सरकार के टैक्स का पैसा है. हम अपनी योजना को 100 फीसदी फंड करते हैं, लेकिन उनकी योजनाओं के लिए राज्य सरकारों को देना पड़ता है.’

ममता बनर्जी ने सख्त लहजे में कहा कि बंगाल गुजरात नहीं है और न ही यूपी है. बंगाल, बंगाल है. बाहर के कुछ गुंडे यहां दस्तक देने लगे हैं. ये जान लें कि आप संघीय ढांचे को जमींदोज नहीं कर सकते हैं. ममता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे (केंद्र सरकार) केंद्रीय एजेंसियों के जरिये हमारी सरकार को डिस्टर्ब करने की कोशिश कर रहे हैं…मुझे पता है चुनाव से पहले वे ऐसा और करेंगे.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने पीएम केयर्स फंड पर भी सवाल उठाए. उन्होंने पूछा कि पीएम केयर्स फंड के लाखों-करोड़ों रुपये का क्या हुआ. उसका ऑडिट क्यों नहीं किया जा सकता है?

Advertisement

ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल के लोग बिना लड़ाई के आपको (बीजेपी) एक इंच भी नहीं देंगे. ममता ने आरोप लगाया, ‘बीजेपी पार्टी कार्यालय न्यूज चैनलों को हेडलाइन दे रहा है. पीएमओ तय कर रहा है कि संपादक कौन होगा. इस तरह से वे मीडिया को नियंत्रित करते हैं.’

ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री देश की सीमा की रक्षा कर सकते हैं, लेकिन वह नगरपालिका के चुनाव में व्यस्त हैं…तो फिर उन्हें नगरपालिका का आयुक्त बना दीजिए! अगर वह राज्य के मामलों में बहुत दिलचस्पी ले रहे हैं तो उन्हें फिर मुख्यमंत्री बना दीजिए! लेकिन अगर वह देश का गृह मंत्री बनना चाहते हैं तो उन्हें देश के बारे में सोचना चाहिए

ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री जी से निवेदन करना चाहती हूं, आप इस देश के पीएम हैं, हम आपकी कुर्सी का सम्मान करते हैं… कृपया इसे बनाए रखने की कोशिश करें. रोजाना हम पर आरोप न लगाएं और ना ही रोज सिर्फ कोसा करें. आप (पीएम मोदी) उस नारे को मत भूलिए बंगाल आज जो सोचता है…भारत कल सोचता है. बंगाल हमेशा स्वतंत्रता संग्राम, पुनर्जागरण या संस्कृति के मामले में सबसे आगे रहा है

Advertisement
Advertisement

Related posts

डांस से धूम मचाने वाली सपना चौधरी करीब दो घंटे रहीं कोर्ट की कस्टडी में, 20 हजार रुपये के बॉन्ड भरके हुई रिहा

News Times 7

दिग्विजय सिंह ने नितीश संग मोदी को धोया ,’मोदी ऐसे पुत्र की तरह जो पूर्वजों की संपत्तियां बेचता है

News Times 7

बिगड़े मौसम शहर के- तेज हवाओं के साथ, भारी बारिश के अनुमान

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़