News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

1 दिसंबर से घरेलू रसोई गैस हुआ 54.50 रूपया महंगा , सब्सिडी भी हुआ खत्म

1 दिसंबर 2020 से दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत  ₹296 होगी क्योंकि 19 kg सिलेंडर पर ₹54 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई है गैस सिलेंडर में अगर मूल्य की बढ़ोतरी की बात की जाए तो सभी मेट्रो शहरों में काफी वृद्धि की गई है इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार महानगरों में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत ₹549 कोलकाता में ₹420 50 और मुंबई में ₹594 और चेन्नई में ₹610 बनी हुई है !

वहीं दूसरी ओर 19 किग्रा वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। 1 दिसंबर, 2020 से दिल्‍ली में इस सिलेंडर कीमत 1296 रुपये, कोलकाता में 1351.50 रुपये, मुंबई में 1244 रुपये और चेन्‍नई में 1410.50 रुपये होगी। इससे पहले नवंबर में दिल्‍ली में इसका भाव 1241.50 रुपये, कोलकाता में 1296 रुपये, मुंबई में 1189.50 रुपये और चेन्‍नई में 1354 रुपये था। 14.2 किग्रा और 19 किग्रा गैस सिलेंडर के मेट्रो शहरों में नए दाम।

1 दिसंबर, 2020 तरलीय पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की कीमत मेट्रो शहरों में लगातार सातवें महीने स्थिर बनी रही। इसका मतलब है कि तेल विपणन कंपनियों द्वारा दिसंबर माह में भी रसोई गैस सिलेंडर पिछले माह वाली कीमत पर ही उपलब्‍ध कराया जाएगा। देश में प्रत्‍येक माह की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में संशोधन किया जाता है। ऐसे में यह बात तय है कि गैस उपभोक्‍ताओं को अक्‍टूबर माह में गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं मिलेगी।14.2 किग्रा रसोई गैस सिलेंडर के पूर्व महीनों के दाम की टैबल।

Advertisement

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि मई-जून, जुलाई-सितंबर और अक्‍टूबर-नवंबर माह में भी रसोई गैस सिलेंडर खरीदने वाले उपभोक्‍ताओं के खाते में सरकार द्वारा कोई सब्सिडी जमा नहीं कराई गई थी। इससे लाखों उपभोक्‍ता परेशान थे। उपभोक्‍ताओं की इस चिंता को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने दूर भी किया था।

मंत्रालय ने कहा था कि मई 2020 से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में गिरावट आने की वजह से, इनकी कीमत में सब्सिडी का कोई हिस्‍सा नहीं था। इसलिए मई से नवंबर 2020 में आपूर्ति किए गए एलपीजी सिलेंडर के लिए कोई भी सब्सि‍डी का ट्रांसफर उपभोक्‍ता के सीधे बैंक खातों में नहीं किया गया है।19किग्रा सिलेंडर की पूर्व महीनों की कीमत की टैबल।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक मेट्रो शहरों में गैर-सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा एलपीजी सिलेंडर की कीमत एक जून, 2020 से दिल्‍ली में 594 रुपए, कोलकाता में 620.50 रुपए, मुंबई में 594 रुपए और चेन्‍नई में 610 रुपए पर स्थिर बनी हुई है।

Advertisement

मई और जून माह में रसोई गैस सिलेंडर खरीदने वाले उपभोक्‍ताओं के खाते में सरकार द्वारा कोई सब्सिडी जमा नहीं कराई गई थी। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने इसकी पीछे की वजह बताते हुए कहा था कि मई 2020 से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में गिरावट आने की वजह से, इनकी कीमत में सब्सिडी का कोई हिस्‍सा नहीं था। इसलिए मई, 2020 और जून 2020 माह में आपूर्ति किए गए एलपीजी सिलेंडर के लिए कोई भी सब्सि‍डी का ट्रांसफर उपभोक्‍ता के सीधे बैंक खातों में नहीं किया गया है।

फरवरी में एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्‍ली में 858.50 रुपए थी, जो मार्च में घटकर 805.50 रुपए रह गई थी। मई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 744 रुपए से घटकर 581.50 प्रति लीटर पर आ गई। एक जुलाई को पेट्रोलियम कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 1 रुपए की वृद्धि की थी।

एलपीजी सिलेंडर को भारत में बाजार मूल्‍य पर बेचा जा रहा है लेकिन सरकार सब्सिडी का भुगतान सीधे पात्र उपभोक्‍ताओं के बैंक खातों में करती है। बाजार मूल्‍य और सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत के बीच अंतर वाली राशि को सब्सिडी के रूप में सरकार उपलब्‍ध कराती है। प्रत्‍येक परिवार को साल में 12 एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी मूल्‍य पर उपलब्‍ध कराए जाने का प्रावधान है। इसके बाद बाजार मूल्‍य पर सिलेंडर खरीदना होता है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

जिया खान सुसाइड केस में CBI कोर्ट ने सूरज पंचोली को दी बड़ी राहत, कोर्ट ने सबूतों के अभाव में किया बरी

News Times 7

कोरोना से होने लगे हालात ख़राब ,हर दस मिनट में जा रही एक कोरोना मरीज की जान जानिये कौन से राज्य अभी है प्रभावित

News Times 7

जी20 नेताओं का PM मोदी करेंगे स्वागत 7 सितंबर को दिल्ली आएंगे बाइडन, 9 को

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़