कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अकसर देश में चल रहे मुद्दों पर अपनी राय रखते आए हैं। हाल ही में देश में जारी किसान आंदोलन पर कपिल शर्मा ने अपने विचार सामने रखते हुए कहा कि इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। कपिल की इस बात पर एक ट्रोलर ने उनका अपमान करते हुए उन्हें चुप चाप कॉमेडी करने की सलाह दी थी। इसपर कपिल ने मजेदार जवाब देकर ट्रोलर का मुंह बंद कर दिया है।
कपिल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा, ‘किसानों के मुद्दे को राजनीतिक रंग ना देते हुए बातचीत से इस मसले का हल निकालना चाहिए।कोई भी मुद्दा इतना बड़ा नहीं होता की बातचीत से उसका हल ना निकले।हम सब देशवासी किसान भाइयों के साथ हैं। यह हमारे अन्नदाता हैं’।
कपिल की इस बात के जवाब में एक यूजर ने लिखा, ‘कॉमेडी कर चुप चाप , राजनीति करने की कोशिश मत कर। ज्यादा किसान हितैशी बनने की कोशिश मत कर, जो काम तेरा है उस पर फोकस रख’।
ट्रोलर की बात सुनकर कपिल ने इसे नजरअंदाज करने की बजाय जवाब देना बेहतर समझा। कपिल ने इसपर लिखा, ‘भाई साहब मैं तो अपना काम कर ही रहा हूं, कृपया आप भी करें, देशभक्त लिखने से कोई देशभक्त नहीं हो जाता, काम करें और देश की तरक्की में योगदान दें। 50 रु का रिचार्ज करवा के फालतू का ज्ञान ना बांटे। धन्यवाद। जय जवान, जय किसान’।
बता दें इससे पहले भी कुछ दिन पहले कपिल को भारती के ड्रग मामले से जोड़कर एक यूजर ने ट्रोल करने की कोशिश की थी। ट्रोलर ने लिखा था कि कपिल भी भारती की राह पर हैं और उनका हाल भी भारती जैसा होगा। इसपर कपिल ने लिखा था, ‘पहले अपने साइज की शर्ट सिलवा ले, मोटे’। जहां कुछ लोग कपिल के समर्थन में थे वहीं कुछ लोगों ने कॉमेडियन पर बॉडी शेमिंग करने का आरोप लगाया था।