देश में तेजी से बढ़ते हैं कोरोना संकट के बीच आज प्रधानमंत्री मोदी कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे यह बैठक कोरोना को रोकने एवं कोरोना पर बेहतर प्रभावित ढंग से काम करने को लेकर होगा ! उम्मीद है कि इस मीटिंग में दिल्ली महाराष्ट्र राजस्थान केरल मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में स्थिति को सामान्य करने और कोरोना को कंट्रोल करने को लेकर के बातें होंगे गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमित हो का आंकड़ा 92 लाख के पार पहुंच चुका है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस मीटिंग में वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन की स्ट्रैटजी पर भी चर्चा के आसार हैं। सरकार ने इस बारे में काम शुरू कर दिया है कि कोरोना वैक्सीन बाजार में आने के बाद इसका तेजी से और प्रभावी डिस्ट्रीब्यूशन कैसे किया जाएगा। देश में 5 वैक्सीन डेवलपमेंट के एडवांस स्टेज में हैं। इनमें से 4 फेज-2 या फेज-3 में हैं।
कोरोना पर मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ 9वीं बैठक होगी
देश में 25 मार्च को लॉकडाउन लगने के बाद से प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ यह 9वीं बैठक होगी। पिछली बैठक 23 सितंबर को हुई थी। उस मीटिंग में 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की गई थी