News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़श्रद्धांजलि

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के बाद भारत में भी राष्ट्रीय शोक,लाल किला और राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया गया

दिल्ली. जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के बाद देश में राष्ट्रीय शोक देखा गया जिसके बाद लाल किला, राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया गया. शिंजो आबे की हत्या कल 8 जुलाई को एक व्यक्ति द्वारा गोली मारकर की गई थी.

बता दें कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की शुक्रवार को एक चुनावी सभा के दौरान भाषण देते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई. पूरी दुनिया इस घटना को लेकर सकते में है. अमेरिका, भारत, पाकिस्तान समेत कई देशों ने दुख की इस घड़ी में अपनी संवेदनाएं जताने के साथ ही जापान की जनता के साथ एकजुटता प्रदर्शित की है. दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक माने जाने वाले जापान में इस घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है, जहां बंदूक नियंत्रण संबंधी कड़े कानून हैं.अब शिंजो आबे पर हमला, 90 साल पहले नेवी के 11 अफसरों ने कर दी थी PM की हत्या  - japanese former pm shinzo abe shot yamagami tetsuya 15 may 1932 inukai

ट्विटर पर अपनी भावुक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जापान के उनके पिछले दौरे पर उनकी मुलाकात आबे से हुई थी और इस दौरान उन्होंने कई सारे मुद्दों पर चर्चा की थी. उन्होंने कहा कि वह हमेशा की तरह विनोद और अंतर्दृष्टि से परिपूर्ण थे. मुझे तनिक भी अंदाजा नहीं था कि यह हमारी आखिरी मुलाकात होगी. उनके परिजनों और जापान की जनता के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. प्रधानमंत्री ने आबे के साथ टोक्यो में हुई अपनी आखिरी मुलाकात से संबंधित एक तस्वीर भी शेयर की.Shinzo Abe Shot dead LIVE Updates: शिंजो आबे के निधन पर PM मोदी ने जताया  दुख, किया एक दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान - japan former PM Shinzo Abe shot  dead

Advertisement

वहीं पीएम मोदी ने कहा कि मेरे प्रिय मित्रों में शुमार शिंजो आबे के दुखद निधन से मैं हैरान और दुखी हूं और इसे व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. वह एक शीर्ष वैश्विक राजनेता, एक उत्कृष्ट नेता और एक अद्भुत प्रशासक थे. उन्होंने जापान और विश्व को एक बेहतर स्थान बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.

Advertisement

Related posts

कमलनाथ और शिवराज की सेना मे गद्दार कहने पर जुबानी जंग तेज

News Times 7

बढ़ने लगी कोरोना की रफ़्तार 24 घंटे में ही नए मामले में भारी इजाफा, बीते 24 घंटे में 607 लोगों की हुई मौत

News Times 7

ईरान में महिलाओं ने हिजाब के विरोध मे जमकर प्रदर्शन , मुल्ला वापस जाओ के लगे नारे

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़