News Times 7
चुनावबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

UP- पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में शानदार सफलता के बाद बीजेपी की नज़र ब्लॉक प्रमुख के चुनाव पर

पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में कमल खिलाने के बाद अब भाजपा की नजरें ब्लाक प्रमुख पर है, मुख्यमंत्री के यहां से हरी झंडी मिलने के बाद ब्लाक प्रमुख के चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. हालांकि, सूत्र ये बताते हैं कि ब्लाक प्रमुख का चुनाव 15 जुलाई तक कराया जा सकता है. इन चुनावों को लेकर पंचायती राज विभाग ने तारीखों पर विचार विमर्श शुरू कर दिया है. हालांकि, चुनाव की अंतिम तिथि पर निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा के बाद लिया जाएगाजिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में भाजपा की शानदार जीत पर शाह ने दी  कार्यकर्ताओं को बधाई - shah congratulated the workers on the victory of the  bjp in the elections of -
असल में हाल ही में बीते पंचायत अध्यक्ष के चुनाव और विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधारोपण के कार्यक्रमों में व्यस्तता के चलते पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह स्वयं बाहर हैं. उनके लखनऊ लौटने के बाद ब्लाक प्रमुख के चुनावों पर विचार विमर्श किया जाएगा. मुमकिन उम्मीद है कि सोमवार से बुधवार के बीच 3 दिनों में ब्लाक प्रमुख के चुनावों का ऐलान किया जा सकता है. आपको बता दें कि प्रदेश की 826 क्षेत्र पंचायतों का बढ़ा हुआ कार्यकाल 17 सितंबर को खत्म हो जाएगा. लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों  में शानदार सफलता के बाद बीजेपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव भी जल्द से जल्द कराना चाहती हैUP Panchayat Chunav 2020: updating voters list Election Commission will  call claims and objections from 12 December

अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री के द्वारा लिया जाना है
वहीं, जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव होने के बाद अब जीते हुए जिला पंचायत अध्यक्षों को अपनी शपथ ग्रहण का इंतजार है. सूत्र बताते हैं की 10 जुलाई के आसपास एक साथ शपथ और पहली बैठक हो सकती है. up panchayat chunav 2021 bjp made chakraview by making booth committees  active panna pramukhs will play important role - UP Panchayat Chunav 2021:  बीजेपी नेे जीत के लिए फिर अपनाई ये रणनीति,इस संबंध में जल्दी ही पंचायती राज विभाग की तरफ से आदेश जारी करने की तैयारी है. 10 जुलाई तक शपथ ग्रहण और बैठक इसलिए भी की जा रही है क्योंकि प्रदेश में जिला पंचायतों का बढ़ा हुआ कार्यकाल 13 जुलाई को पूरा हो रहा है. इसके पहले जिला पंचायतों का गठन और पहली बैठक करना अनिवार्य है. Rajasthan Panchayati Raj Chunav 2020 First phase of voting on 23 Nov model  code of conduct implementedसूत्रों ने बताया कि सरकार 10 जुलाई को एक साथ सभी जिला पंचायतों में सदस्यों के शपथ ग्रहण व पहली बैठक का कार्यक्रम तय करने पर विचार कर रही है. हालांकि, तिथि पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री के द्वारा लिया जाना है. उच्च स्तर पर प्रस्ताव पर मुहर लगते ही जिला पंचायतों के गठन, शपथ व पहली बैठक का आदेश जारी कर दिया जाएगा

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

बीजेपी के राज्य प्रभारियों को सूची जारी, भूपेंद्र यादव और कैलाश विजयवर्गीय को मिला बेहतर कार्य का ईनाम

News Times 7

एकता दिवस की परेड मे शामिल प्रधानमंत्री मोदी, सरदार को दी श्रधांजलि

News Times 7

ज्योतिरादित्य सिंधिया का BJP में जाने का फैसला सही या गलत

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़