News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

नवंबर से बैंक मे जमा निकासी पर बैंक वसूलेगा चार्ज

  • बैंक आफ बडौदा ने शुरू की प्रोसेस
  • हर निकासी पर 150 रूपये
  • बचत खाते पर 40रूपये देने होंगे

 

जमा निकासी पर अबतक न लगने वाला शुल्क राहत देता था पर ऐसा अब नही होगा क्योकी बैंक ऑफ बड़ौदा ने इसकी शुरुआत भी कर दी है। बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी, एक्सिस और सेंट्रल बैंक इस पर जल्द ही फैसला लेंगे। अगले महीने से यानी नवंबर 2020 से तय सीमा से ज्यादा बैंकिंग करने पर ग्राहकों को अलग से शुल्क देना होगा।
मालूम हो कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने चालू खाते, कैश क्रेडिट लिमिट और ओवरड्राफ्ट खाते से पैसे जमा और निकालने के अलग व बचत खाते से जमा-निकासी के अलग-अलग शुल्क निर्धारित किए हैं। अगले माह से ग्राहक लोन खाते के लिए महीने में तीन बार के बाद जितनी बार भी पैसा निकालेंगे, उन्हें 150 रुपये देने होंगे।

बचत खाते की बात करें, तो ऐसे खाताधारकों के लिए तीन बार तक जमा करना फ्री होगा, लेकिन अगर ग्राहकों ने चौथी बार पैसे जमा किए, तो उन्हें 40 रुपये देने होंगे। इतना ही नहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी बैंकों ने कोई राहत नहीं दी है। जनधन खाताधारकों को इसमें थोड़ी राहत मिली है। उन्हें जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन निकालने पर 100 रुपये देना होंगे।

Advertisement

आइए जानते हैं सीसी, चालू, ओवरड्राफ्ट और बचत खाताधारकों के लिए नवंबर से जमा और निकासी पर कितना शुल्क वसूला जाएगा।
सीसी, चालू व ओवरड्राफ्ट खातों के लिए इतना होगा शुल्क
सीसी, चालू व ओवरड्राफ्ट खाताधारक अगर प्रतिदिन एक लाख रुपये तक जमा करते हैं, तो यह सुविधा निशुल्क होगी। लेकिन इससे ज्यादा पैसे जमा करने पर बैंक आपसे पैसे वसूलेंगे।
ऐसे खाताधारकों के एक लाख से ज्यादा जमा करने पर एक हजार रुपये पर एक रुपये चार्ज देना होगा। इसके लिए न्यूनतम व अधिकतम सीमा क्रमश: 50 रुपये और 20 हजार रुपये है।
अगर सीसी, चालू व ओवरड्राफ्ट खातों से एक महीने में तीन बार पैसे निकाले जाते हैं, तो ग्राहकों से कोई शुल्क नहीं वसूला जाएगा।
चौथी बार निकासी पर प्रत्येक विड्रॉल पर 150 रुपये का शुल्क लगेगा।
बचत खाताधारकों के लिए इतना होगा शुल्क
बचत खाताधारकों के लिए तीन बार तक जमा निशुल्क रहेगा।
हालांकि चौथी बार से खाताधारकों को प्रत्येक बार पैसे जमा करने पर 40 रुपये देने होंगे।
निकासी की बात करें, तो प्रत्येक माह में तीन बार खाते से पैसा निकालने पर ग्राहकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
लेकिन चौथी बार से ग्राहकों को हर बार 100 रुपये का भुगतान करना अनिवार्य होगा।
फोलियो चार्ज भी वसूलते हैं बैंक
फोलियो चार्ज के नाम पर बैंकों को मोटी कमाई होती है। लेजर फोलियो के लिए बैंक 200 रुपये प्रति पेज वसूलते हैं। लेजर फोलियो किसी भी तरह के लोन पर सीसी या ओडी पर वसूला जाता है।

Advertisement

Related posts

आठ लोगों की हत्या का आरोपी भाजपा नेता का बेटा आशीष मिश्रा ने किया सरेंडर, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की थी जमानत

News Times 7

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बने दूल्हा ,देखें शादी की खूबसूरत तस्वीरें

News Times 7

नितिश सरकार मे शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के फिर बिगड़े बोल, कहा- रामचरित मानस में पोटैशियम साइनाइड है, करता रहूंगा विरोध

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़