दिलचस्प ये है कि यूं तो बिहार में भोजपुरी के अलावा की कई भाषाएं है, जैसे मगही, मैथली, अंगिका लेकिन इसके बावजूद गानों में बोलबाला केवल भोजपुरी का ही रहा है.
नई दिल्ली:
बिहार में विधानसभा चुनाव सिर पर है और बिहार में गानों की बहार है. इनमें ज्यादातर गानें भोजपुरी हैं. आरोप-प्रत्यारोप सब सुरीले अंदाज में गानों के जरिए लगाया जा रहा है. कोई पूछ रहा है कि बिहार में है क्या? तो जवाब में बखान हो रहा है कि बिहार में क्या नहीं है? और ये बखान इतना ज्यादा हो रहा है कि लगा बिहार ने पिछले 15 सालों में ही अपना सबसे गौरवमयी काल देखा. जैसे बिहार में सब कुछ इन्हीं पंद्रह सालों में बना.
और ऐसा ही एक ट्वीट भी आ गया आरजेडी की राबड़ी देवी की तरफ से.
नाम मत लो उनका
नीतीश-बीजेपी ने 34 अनाथ बच्चियों के बलात्कारियों और उनके संरक्षकों को टिकट से नवाज़ा है। इनके राक्षस राज में महिलाएँ और बच्चियाँ सुरक्षित नहीं है। हर चार घंटे में दुष्कर्म की घटना होती है। बिहार को इन्होंने बलात्कार प्रदेश बना दिया है।NCRB के आँकड़े इसके गवाह है। pic.twitter.com/Q8pPh5dfKC
Advertisement— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) October 16, 2020
लेकिन इस बखान के बाद सवाल पूछा गया कि बिहार में किया क्या गया है? पहले पूछा गया कि ‘बिहार में का बा?’इसके जवाब में गाना आया ‘बिहार में ई बा…’और इसके बाद पूछा गया कि ‘का किए हो?’
दिलचस्प ये है कि यूं तो बिहार में भोजपुर के अलावा की कई भाषाएं है, जैसे मगही, मैथली, अंगिका लेकिन इसके बावजूद गानों में बोलबाला केवल भोजपुरी का ही रहा है. अब आरजेडी ने भी अपना कैंपेन सॉन्ग लॉन्च कर दिया है ये भी भोजपुरी में ही है.
माटी बिहार जेकर माथा में सजेला
जनहित के ख़ातिर जे पल पल जिएला
जनता के हक़ की लड़ाई लड़ेला
जनसेवा वाला राह जे चलेलाAdvertisementभैया तेजस्वी हमार हमनी के प्यारा लागेलन
सुख-दुःख में जनता के साथ सबसे आगे चलेलन pic.twitter.com/1GyJ3n5l2v— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 18, 2020
इसके साथ ही अब एक और गाना आया है जो मैथली में है. और इसे मैथिली ठाकुर ने गाया है. ये गाना बाकि भोजपुरी गानों के बीच इतना लोकप्रिय नहीं हुआ है लेकिन इस गाने के जरिए मैथिली ठाकुर मैथिली भाषा में बता रही हैं कि मिथिला में क्या क्या रहा है. मिथिला में क्या-क्या है, मिथिला में ये भी है और मिथिला में वो भी है.
#BiharMeKaBa part 1
Penned by: Dr. Chandramani Jha Ji#BiharElections pic.twitter.com/D0BOtfmUGl— Maithili Thakur (@maithilithakur) October 16, 2020
Advertisement