नीलगिरि (तमिलनाडु): तमिलनाडु में उस वक्त चारों ओर चीख-पुकार मच गई, जब एक टूरिस्ट बस अचानक खाई में गिर गई और देखते ही देखते आठ लोग काल की गाल में समा गए. दरअसल, तमिलनाडु के पहाड़ी जिले नीलगिरि में शनिवार को एक पर्यटक बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 8 पर्यटकों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मृतकों में चार महिलाएं और एक नाबालिग शामिल है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पीड़ित तेनकासी जिले के कदयम के रहने वाले थे और जब यह घटना हुई तब वे घर लौट रहे थे. वाहन के चालक के नियंत्रण खोने के बाद बस खाई में गिर गई और स्थानीय लोग, पुलिस और अग्निशमन एवं बचाव सेवाओं के सदस्य पीड़ितों की मदद के लिए दौड़े और घायलों को बचाया. अधिकांश घायल व्यक्तियों को चिकित्सा उपचार के लिए नजदीकी कोयंबटूर भेजा गया है.
कोयंबटूर जोन के डीआईजी सरवण सुंदर ने कहा कि इस हादसे में अब तक करीब आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए. आगे की जांच चल रही है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कुन्नूर के पास मारापलम के पास यह घटना हुई. पर्यटक बस के खाई में गिरने से 35 लोग घायल हो गए थे, जिनमें से 8 लोगों की जान चली गई. ऊटी से मेट्टुपालयम जा रही बस में 55 पर्यटक यात्रा कर रहे थे
#WATCH | 35 people were injured as a tourist bus fell into a gorge near Marapalam near Coonoor. 55 tourists were travelling in the bus going from Ooty to Mettupalayam. The injured have been sent to Coonoor government hospital for treatment. Further details awaited. pic.twitter.com/hQNygNfoGw
— ANI (@ANI) September 30, 2023
बताया जा रहा है कि अब भी 25 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. प्रारंभिक जांच की मानें तो चालक का अचानक बस से कंट्रोल खत्म हो गया और बस करीब 100 फीट गहरे खाई में गिर गई. फिलहाल, घायलों और मृतकों की पहचान अभी सामने नहीं आई है.