महाराष्ट्र सरकार पर लगातार हमलावर बनीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अब पूरे विवाद में कांग्रेस को लपेटने की कोशिश की है.
नई दिल्ली:
शिवसेना पर लगातार हमलावर बनीं बॉलीवुड एक्ट्रेस शिवसेना ने अब पूरे विवाद में कांग्रेस को लपेटने की कोशिश की है. कंगना ने शुक्रवार को एक साथ लगातार तीन ट्वीट करके कांग्रेस के बहाने शिवसेना हमला बोला, वहीं मामले में सोनिया गांधी के दखल का भी आग्रह किया. कंगना ने कहा कि क्या सोनिया गांधी उनके साथ हुए इस बर्ताव पर कुछ नहीं बोलेंगी?
कंगना के अकाउंट से एक दूसरे ़ट्वीट में लिखा गया, ‘आदरणीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी, क्या महाराष्ट्र में आप अपने सरकार की ओर से मेरे साथ किए गए इस बर्ताव से गुस्से में नहीं हैं? क्या आप अपनी सरकार से डॉक्टर अंबेडकर के बनाए संविधान के सिद्धांतों का पालन करने को नहीं कहेंगी?’
ट्वीट में आगे लिखा गया है, ‘आप पश्चिम में पैदा हुई हैं और यहां भारत में रही हैं. आपको महिलाओं के संघर्षों के बारे में पता होगा. जब आपकी सरकार में महिलाओं का शोषण किया जा रहा है और कानून व्यवस्था का मजाक उड़ाया जा रहा है, ऐसे में आपकी चुप्पी को इतिहास आंकेगा. मुझे उम्मीद है कि आप दखल देंगी.
बता दें कि कंगना रनौत ने कुछ दिनों पहले मुंबई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर कहा था, जिसके बाद शिवसेना की ओर से विरोध सामने आया था. विवाद खिंच रहा था कि इसी बीच बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण को गिरा दिया, जिसपर विवाद और बड़ा होता जा रहा है. इस मामले में कंगना मुंबई हाईकोर्ट पहुंची हैं, जिसके बाद बीएमसी की कार्रवाई पर फिलहाल रोक लगाई गई है