जम्मू-कश्मीरः कुपवाड़ा में आतंकी साजिश नाकाम ,आईईडी को किया गया निष्क्रियकश्मीर संभाग के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घिनौनी साजिश को नाकाम किया है। अरामपोरा में सोपोर-कुपवाड़ा पुल के नीचे आतंकियों ने विस्फोटक सामग्री लगा रखी थी। संदेह होते ही सीआरपीएफ और सेना की रोड ओपनिंग पार्टी ने उसकी जांच की। इसके साथ ही बाद बम निरोधक दस्ते को जानकारी दी। मौके पर पहुंची टीम ने बरामद विस्फोटक को निष्क्रिय किया। एसएसपी कुपवाड़ा ने बताया कि सोपोर-कुपवाड़ा रोड मार्ग पर एक स्थान पर आईईडी प्लांट की गई थी। जिसे बम निरोधक दस्ते की मदद से निष्क्रिय कर दिया गया है।
Advertisement