योगीराज में आत्महत्या करने पर मजबूर लोग
उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की अव्यवस्थाओं की वजह से कोरोना संक्रमित मरीजों द्वारा आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं। कुछ ही दिनों में कोरोना मरीज द्वारा आत्महत्या का यह दूसरा मामला सामने आया है। जो कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में स्थित तीर्थाकर मेडिकल यूनिवर्सिटी का है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि टीएमयू की इमारत से एक शख्स कूदकर ख़ुदकुशी कर रहा है।
आपको बता दें कि मृतक की पहचान 42 वर्षीय राजेश के रूप में हुई है। राजेश मूल रूप से बिहार का रहने वाला है।
बताया जाता है कि राजेश मुरादाबाद में प्रथम ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात था। वह मुरादाबाद के राम गंगा विहार में किराए के मकान में रह रहा था। इस मामले में पुलिस ने राजेश के शव को कब्जे में लेकर जाँच-पड़ताल शुरू कर दी है।
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि गुरुवार देर रात तबीयत खराब होने के चलते राजेश का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके चलते उसे टीएमयू के कोविड अस्पताल के छठी मंजिल पर स्थित प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया था।
राजेश खुद के कोरोना पॉजिटिव आने और अस्पताल की अव्यवस्था से परेशान थे। इसी वजह से उन्हें तनाव हो गया और उन्होंने 6वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
आपको बता दें कि यह एक ही हफ्ते में टीएमयू में भर्ती कोरोना मरीज द्वारा आत्महत्या करने की दूसरी घटना है।
इससे पहले 19 अगस्त को एक महिला ने भी इसी तरह से कूदकर जान दे दी थी। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश सरकार और अस्पताल प्रशासन के कुप्रबंधन की लोग जमकर निंदा कर रहे हैं।