सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें बदली गई हैं. 14 पैसे की ताज़ा बढ़ोतरी के साथ, दिल्ली में आज पेट्रोल रु. में 81.49 प्रति लीटर पर है.
सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार को सभी मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जबकि डीज़ल की कीमत को नही बदला गया है. राष्ट्रीय राजधानी में तेल कंपनियों ने पेट्रोल की दर में 14 पैसे की बढ़ोतरी की है, जो अब रु 81.49 प्रति लीटर है. मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के नोटिफिकेशन के अनुसार पेट्रोल की कीमतें 12-14 पैसे प्रति लीटर के बीच बढ़ गई हैं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रु 81.35 से रु 81.49 प्रति लीटर पर चली गई है. डीज़ल की दर रु 73.56 प्रति लीटर पर रुकी हुई है
तेल कंपनियों ने दिल्ली में पिछले आठ दिनों में पेट्रोल की दरों में कुल रु 1.06 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. 19 अगस्त को छोड़कर 16 अगस्त से सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें लगातार बदली जा रही हैं. मुंबई में 14 पैसे की बढ़ोतरी को देखते हुए आज पेट्रोल की दरें रु 88.02 प्रति लीटर से बढ़कर रु 88.16 प्रति लीटर हो गई हैं. डीज़ल की दरें रु 80.11 प्रति लीटर पर स्थिर हैं.
अन्य मेट्रो शहरों में भी पेट्रोल की दरों में संशोधन किया गया है. रविवार को चेन्नई में पेट्रोल की दरें 12 पैसे प्रति लीटर बढ़ी, बेंगलुरु में 15 पैसे प्रति लीटर बढ़ी और कोलकाता में 14 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी की गई. लेकिन डीज़ल की कीमतें लगभग एक महीने से नही बदली गई हैं. दिल्ली में ग्राहक एक लीटर डीज़ल के लिए रु 73.56 दे रहे हैं जबकि मुंबई में खरीदारों को ₹ 80.11 प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है. चेन्नई और कोलकाता में, डीज़ल की कीमतें रु 78.86 प्रति लीटर और रु 77.06 प्रति लीटर रही हैं.