1 रुपये में भी अब आप खरीद सकते हैं सोना
ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन इंडिया (Amazon India) की पेमेंट सर्विसेज आर्म अमेजन पे (Amazon Pay) ने ग्राहकों के लिए एक शानदार फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर का नाम गोल्ड वॉल्ट रखा गया है.
ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन इंडिया (Amazon India) की पेमेंट सर्विसेज आर्म अमेजन पे (Amazon Pay) ने ग्राहकों के लिए एक शानदार फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर का नाम ‘गोल्ड वॉल्ट’ (Gold Vault) रखा गया है. यह ऐसा फीचर है जो ग्राहकों को डिजिटल सोना खरीदने का ऑफर देता है. अमेजन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस फीचर से ग्राहक 1 रुपये का भी सोना खरीद सकते हैं.
अमेजन कंपनी ने इसके लिए सेफगोल्ड के साथ साझेदारी की है. सेफगोल्ड (SafeGold) डिजिटल गोल्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का रिटेल ब्रांड है, जो 24 कैरेट सोने को 995 शुद्धता (99.5 प्रतिशत शुद्ध) प्रदान करता है.
माना जा रहा है कि इस फीचर को लॉन्च कर अमेजन ने एक बड़ी संख्या में मध्यम और युवा वर्ग के ग्राहकों को साध लिया है. जो प्रतिस्पर्थी कंपनियों जैसे Paytm, PhonePe, Google Pay, MobiKwik के चुनौती पैदा कर सकता है.
अमेजन के मुताबिक इस फीचर के माध्यम से ग्राहक डिजिटल विकल्प के तौर पर गोल्ड में 1 रुपये का भी निवेश कर सकते हैं और चाहें तो किसी भी केवाईसी के बिना आप 2 ग्राम तक सोना खरीद सकते हैं. हालांकि, शुरुआत में Gold Vault के जरिए आप कम से कम 5 रुपये की राशि में डिजिटल सोना खरीद सकेंगे.