News Times 7
क्राइमबड़ी-खबर

घरेलू हिंसाः वो अफ़ग़ान महिला जिनके पति ने उनकी नाक काट दी

ज़र्का

 

अपने पति के हाथों लगातार हिंसा झेल रही ज़र्का के पति ने एक दिन गुस्से में आकर चाकू से उनकी नाक काट दी और उन्हें वहीं लहूलुहान छोड़ कर चला गया. एक सर्जन ने उनकी नाक की सर्जरी की है.

Advertisement

पढ़िए अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के नियंत्रण वाले इलाके की इस महिला की कहानी –

10 हफ्ते से ज्यादा तक दर्द सहने के बाद ज़र्का को उम्मीद की एक किरण दिखाई दी है. उनके चेहरे को फिर से ठीक करने के लिए किए गए ऑपरेशन के बाद जब उनकी पट्टियां बदली गईं तो उन्होंने डॉक्टरों से कहा, “मैं खुश हूं. मुझे मेरी नाक वापस मिल गई है.”

ज़र्का ने हाथ में पकड़े आइने में देखा कि उनकी नई नाक टांकों और खून के थक्कों से ढकी हुई थी.

Advertisement

87 फीसदी महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार

ज़र्का

अफ़ग़ानिस्तान में महिलाओं के ख़िलाफ़ घरेलू हिंसा आम बात है. यूएन पॉपुलेशन फंड ने एक राष्ट्रीय सर्वे का हवाला देते हुए कहा है कि 87 फीसदी अफ़ग़ानी महिलाओं को शारीरिक, यौन या मनोवैज्ञानिक में कम से कम एक तरह की हिंसा का सामना करना पड़ता है.

Advertisement

हिंसा के सबसे बुरे मामलों में महिलाओं के पति या पुरुष रिश्तेदार उन पर तेजाब या चाकू से हमला कर देते हैं.

ज़र्का के साथ हिंसा के आख़िरी वाकये में उनके

पति ने एक चाकू से उनकी काट काट दी. वे कहती हैं, “मेरे पति को हर किसी पर शक रहता था.”

Advertisement

उन पर आरोप लगाने के बाद अक्सर उनकी पिटाई होती थी और यह रोजाना की बात हो गई थी. वे कहती हैं, “वे मुझसे कहते थे कि मैं एक अनैतिक शख्स हूं. मैंने उन्हें बताया कि यह सच नहीं है.”

28 साल की ज़र्का की शादी को 10 साल हो गए हैं और उनका एक छह साल का बेटा है. वो कहती हैं कि उनके पति अक्सर उनको पीटते थे, लेकिन उन्होंने कभी यह नहीं सोचा था कि मामला यहां तक चला जाएगा.

ज़र्का

Advertisement

ज़र्का ने बताया, “जब मैंने खुद को आज शीशे में देखा तो नाक काफी रिकवर हो गई थी.”

तीन घंटे के ऑपरेशन के दौरान उन्हें लोकल एनेस्थेसिया दिया गया था.

युद्ध की विभीषिका से जूझ रहे देश में इस तरह के चेहरे के रीकंस्ट्रक्शन करने की काबिल कुछ चुनिंदा सर्जनों में डॉ. जलमई खान अहमदज़ई का नाम आता है. वे भी मरीज़ की सेहत में हुए सुधार से काफी खुश हैं.

Advertisement

वे कहते हैं, “ज़र्का का ऑपरेशन काफी अच्छा हुआ. उन्हें कोई संक्रमण नहीं है.”

पिछले करीब एक दशक से डॉ. जलमई पतियों, पिताओं और भाइयों के हाथों विकृत की गई दर्जनों महिलाओं का इलाज कर चुके हैं.

चेहरे को विकृत करने की इस्लामिक कानूनों में इजाज़त नहीं है, लेकिन इसके बावजूद ये क्रूर काम रुका नहीं है.

Advertisement

 

ज़र्का

ज़र्का खैरकोट जिले की हैं. यह काबुल से 250 किमी दक्षिण में पाकिस्तानी सीमा के पास है.

Advertisement

वे पढ़ या लिख नहीं सकती हैं. उनका गांव तालिबान के नियंत्रण में है. स्थानीय नेताओं और चरमपंथियों के बीच बातचीत ने उन्हें काबुल में इलाज के लिए जाने में मदद दी.

उस वक्त डॉ. जलमई कोरोना वायरस से लड़ रहे थे और इस लड़ाई में अपनी पत्नी को खो चुके थे. 49 साल के डॉ. जलमई ने अपनी पत्नी को जलालाबाद में दफनाया और ज़र्का के काबुल आने पर काम पर लौट आए.

वे कहते हैं, “जब वे मेरे पास आई थीं तब उनकी हालत बहुत खराब थी. उनकी नाक में बुरी तरह संक्रमण फैल चुका था.”

Advertisement

उन्होंने एंटी-सेप्टिक और एंटी-इनफ्लेमेटरी गोलियां दीं. ज़र्का के शरीर में खून की कमी थी और उन्हें इसके लिए मल्टी-विटामिन टैबलेट्स भी दी गईं. 5 हफ्ते बाद ज़र्का काबुल वापस आईं और 21 जुलाई को उनकी सर्जरी हुई.

डॉ. जलमई

ज़र्का ने बीबीसी को अपनी रिकवरी को शूट करने और घरेलू हिंसा के बारे में बात करने की सहमति दी.

Advertisement

वे कहती हैं कि उनके पति उनकी ही उम्र के हैं. जब उनकी शादी हुई थी तब उनकी उम्र काफी कम थी. उन्हें याद नहीं है कि शादी के वक्त उनकी मंजूरी मांगी गई थी या नहीं.

बदले में शादी

सालों बाद उन्हें पता चला कि उनके चाचा ने उनका सौदा किया था. जिन्होंने उनके पति की चार बहनों में से एक से शादी की थी.

Advertisement

वे कहती हैं, “मेरे चाचा दुल्हन की कीमत नहीं चुका सकते थे. ऐसे में उन्होंने मुझे उन्हें दे दिया.”

अफ़ग़ानिस्तान में कुछ पेरेंट्स दूल्हे से पैसे लेकर बेटियों की शादी करते हैं. हालांकि यह अवैध है, लेकिन ऐसा बड़े पैमाने पर होता है.

शादी के बाद ज़र्का को पता चला कि उनका पति अपनी सभी बहनों के साथ हिंसा और मारपीट करता था. शादी के एक साल बाद ही ज़र्का का पति किसी और से शादी करना चाहता था. अफ़ग़ानिस्तान में बहुविवाह असामान्य बात नहीं है.

Advertisement

लेकिन, उनका पति दुल्हन को देने लायक पैसे नहीं जुटा पाया था. ज़र्का को इस निराशा और गुस्से की कीमत चुकानी पड़ रही थी.

वे कहती हैं, “वे मुझे पीटते थे और मुझे अपनी जान का डर लग रहा था.”

ज़र्का

Advertisement

मई में वे भागकर अपने पेरेंट्स के घर पहुंच गईं. उन्होंने अपने पिता से गुहार लगाई कि उन्हें अपने पति से मुक्त करा दिया जाए.

घर छोड़ने से पहले उन्होंने अपने पति की इजाजत़ नहीं ली थी और ऐसे में उनका पति उनके मायके पहुंच गया.

ज़र्का बताती हैं, “जब मैं एक रात घर से बाहर थी, वे सुबह मेरे पेरेंट्स के यहां आ गए. उनके पास एक बड़ा चाकू था. उन्होंने मेरे पिता से मुझे उन्हें सौंपने के लिए कहा. मेरे पिता और चचेरे भाइयों ने उन्हें कहा कि वे मुझे उन्हें तब तक नहीं सौंपेंगे जब तक कि वे गारंटर नहीं लेकर आते.”

Advertisement

उनके पति ने गारंटर मुहैया कराए जिन्होंने उनके पिता से ज़र्का की सुरक्षा का वादा किया.

लेकिन, जब वे अपनी ससुराल लौटकर आईं तो हालात पहले और खराब हो चुके थे.

वे कहती हैं, “उन्होंने मुझे फिर से पीटा और मुझ पर चाकू लेकर दौड़े. मैं एक पड़ोसी के यहां भागकर पहुंची. पड़ोसियों ने दखल देकर मुझे उस वक्त बचा लिया, लेकिन यह एक अस्थाई समाधान था.”

Advertisement

वे कहती हैं, “उन्होंने पहले मुझे घर के अंदर लिया और कहा कि वे मुझे मेरे घरवालों के पास ले जाएंगे.”

लेकिन यह एक जाल था. उन्हें एक दूसरे घर ले जाया गया. वे उन्हें घसीटकर बगीचे में ले गए. उनके पति के पास राइफल भी थी. वे कहती हैं, “उन्होंने मुझे पकड़ लिया. उन्होंने अपनी जेब से चाकू निकाला और मेरी नाक काट दी.”

दर्दनाक और खून ही खून

Advertisement

ज़र्का

ज़र्का के पति ने उनसे कहा कि चूंकि वे उन्हें बिना बताए अपने पिता के घर चली गई थीं इसलिए उन्होंने उनकी नाक काटी है.

उनकी नाक काटकर वे उन्हें वहीं लहूलुहान छोड़कर चले गए. वे कहती हैं, “मुझे जोरों का दर्द हो रहा था और बहुत खून बह रहा था. मुझे सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी.”

Advertisement

उनकी चीखें सुनकर पड़ोस के लोग मदद के लिए दौड़े. एक पड़ोसी ने उनकी नाक के कटे हुए हिस्से को ढूंढ लिया.

उन्हें स्थानीय डॉक्टर के यहां ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने कहा कि उनकी नाक के कटे हिस्से को जोड़ना मुमकिन नहीं है.

ज़र्का

Advertisement

रिकवरी की कोशिश में लगी ज़र्का टूटा हुआ महसूस करती हैं. उनके पिता और रिश्तेदार इस घटना का बदला लेना चाहते थे, लेकिन उन्हें उनका पति नहीं मिला.

ज़र्का बताती हैं, “वे बहुत ज्यादा गुस्से में हैं. वे धमकी दे रहे हैं कि यदि वे उन्हें मिल गए तो वे उन्हें मार डालेंगे. मेरे पिता और चाचाओं ने गारंटर के घर पर फायरिंग भी की और उन पर चिल्लाए भी.”

उनके परिवार से पहले पुलिस ने उनके पति को पकड़ लिया और जेल में डाल दिया.

Advertisement

रक्तरंजित चेहरा

शुरुआत में ज़र्का का इलाज स्थानीय स्तर पर हुआ, लेकिन यह नाकाफी था. वे कहती हैं, “मैं अपने चेहरे की सर्जरी चाहती थी. चाहे ये जैसा भी लगे लेकिन मैं अपनी नाक वापस चाहती थी.”

खून से सने चेहरे के साथ ज़र्का की तस्वीरें बड़े पैमाने पर वायरल हो चुकी थीं और इन्हीं से डॉ. जलमई का ध्यान उन पर गया.

Advertisement

उन्होंने मुफ्त में उनका इलाज करने का ऑफर सोशल मीडिया पर दिया. स्थानीय अधिकारियों के जरिए वे उन तक पहुंचे जिसके बाद ज़र्का को काबुल लाया गया.

लोकल एनेस्थिसिया देकर उनकी सर्जरी हुई और ज़र्का को पता था कि क्या हो रहा है.

डॉ. जलमई उनकी सेहत पर नज़र बनाए हुए हैं. उनका कहना है कि ज़रूरत पड़ने पर उन्हें लेजर ट्रीटमेंट या सिलिकॉन इंप्लांट्स भी दिया जाएगा.

Advertisement

डॉ. जलमई कहते हैं कि उन्होंने किसी आम अफ़ग़ान मरीज से इस इलाज के लिए 2,000 डॉलर लिए होते. साथ ही वे 500 डॉलर की दवाएं भी उन्हें दे चुके हैं

ज़र्का

ज़र्का को अपने बेटे की चिंता है. वह अभी भी उनके पति के परिवार के पास ही है. वे कहती हैं, “मैंने तीन महीने से अपने बेटे माशूक को नहीं देखा है. मैं उसे बहुत प्यार करती हूं. मैं उसे अपने पास रखना चाहती हूं.”

Advertisement

चूंकि, वे कुछ कमाती नहीं हैं ऐसे में कानून के मुताबिक़ उनके पति के पास उनके बेटे की कस्टडी रहेगी. इसका दर्द उन्हें है.

Advertisement

Related posts

खत्म होगा विस्तारा का वजूद, एयर इंडिया के साथ मर्जर को CCI की मिली मंजूरी

News Times 7

सोनिया गांधी ने कल सुबह 10.30 बजे बैठक बुलाई, संसद में कांग्रेस की रणनीति पर होगी चर्चा

News Times 7

निर्विरोध चुने गए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़