5अगस्त की एक तारीख तय होते है ही हिन्दुस्तान के इतिहास की सबसे बडी बहस,और सबसे बडा मुद्दा पर आज विराम लग गया, वर्षो से संभावित राममंदिर का मसला जो देश के राजनीतिक गलियारों मे शोरसराबे के साथ होता था, वो आज खत्म हो गया !, हिन्दू और हिन्दूत्व की आन उनकी आस्था भगवान श्री राम चन्द्र जी के लिए जो थी वो आज पुरी हो गयी, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राममंदिर की निंव अयोध्या मे रख कर ये साबित किया की वो हिन्दूओं की आस्था के साथ कभी खिलवाड़ नही होने देंगे! आज राममंदिर की निंव रखते ही हिन्दुस्तान की करोडो जनता की जो श्रद्धा भगवान श्री राम जी के लिए उमडी वो अलौकिक है,आज अयोध्या से लेकर प्रधानमंत्री के संसदीयक्षेत्र वाराणसी , प्रयागराज , गोरखपुर सहीत पुरे देश मे जश्न का महौल है! आज राममंदिर की निंव रखने के साथ ही राजनीति से जुडे लोगो का मत भी साफ हो गया, आम आदमी पार्टी के नेता बक्सर प्रखंड अध्यक्ष वंशीधर मिश्रा जी ने आज के दिन को गौरवपूर्ण बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सुक्रिया अदा किया, उन्होंन कहा कि आज हिन्दू धर्म की आस्था के करीब प्रधानमंत्री जी ने फिर से 125करोड लोगो को लाया है! पुरा देश सुक्रगुजार है
खत्म हो गया भगवान श्री राम का बनवास,और खत्म हो गई उससे जुडी राजनीति
Advertisement