News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली में पटना विश्वविद्यालय की होनहार छात्रा मुन कुमारी बिहार टीम का करेगी प्रतिनिधित्व

गणतंत्र दिवस के मौके पर जहाँ देश के कोने-कोने से छात्र कर्तव्य पथ परेड मे हिस्सा लेने आ रहे हैं वहीं बिहार की ओर से कर्तव्य पथ परेड का हिस्सा और उसकी प्रतिनिधित्व  बिहार कालेज की छाञा मनु कुमारी करने जा रही है जो बिहार के लिए गौरव का विषय है, वही इस बात से पूरे बिहार में भी खुशी की लहर है आपको बताते चले की मनु कुमारी अलग अलग दिन बिहार एवं झारखंड टीम साथ संस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी चुकी है ,मुन कुमारी गणतंत्र दिवस परेड शिविर में बिहार की ओर से एंकरिंग कर चुकी है एवं मंच संचालन भी कर चुकी है , वही इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रुप फ्रांस के राष्ट्रपति इमैउल मैंक्रो उपस्थित होंगे ,मुन पटना वीमेंस कॉलेज बी कॉम की अंतिम वर्ष की छात्रा एवं जनरल सेक्रेटरी है मुन मूल रूप देवघर जिला की रहने वाली है मुन पटना विश्वविद्यालय के साथ साथ पूरे बिहार का नेतृत्व कर रही है ,मुन के पिता सुधाकर दत्त ने बताया हमारे लिए गौरव का क्षण हमारी बेटी भारत के राष्ट्रपति एवं फ्रांस के राष्ट्रपति के सामने परेड करेगी मेरे परिवार के साथ साथ पूरे देवघर जिला की लिए गर्व की बात है
पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के सी सिन्हा , डीन छात्र कल्याण प्रोफेसर अनिल कुमार , कार्यक्रम समन्वयक सह विभागाध्यक्ष गृह विज्ञान प्रो (डॉ ) सुहेली मेहता , पटना वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या सिस्टर डॉ एम रश्मि ,कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अमृता, डॉ रिहाना,डॉ सेलिन डॉ एनाक्षी डॉ पूजा एवं पूर्व स्टेट ब्रांड एंबेसडर विश्वजीत कुमार ने बधाई दी है प्रो( डॉ ) सुहेली ने बताया पटना विश्वविद्यालय के गौरव की बात है!

Advertisement

Related posts

दवा और आक्सीजन के जमाखोरी के मामले मे गौतम गंभीर फाउंडेशन दोषी करार

News Times 7

यमुना सफाई के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने तय की डेडलाइन,अब युद्ध स्‍तर पर होगा काम

News Times 7

सावन की पहली सोमवारी के दिन बिहार में बड़ा हादसा ,भगदड़ में दो महिलाओँ की मौत

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़