News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट पहुंचे जननायक राहुल गांधी

भारत जोड़ो यात्रा के बाद से कांग्रेस नेता राहुल गांधी समय-समय पर अलग-अलग अंदाज में नजर आते रहे हैं. कभी मोटर मैकेनिक तो कभी कुली बनकर राहुल गांधी लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार राहुल गांधी कारपेंटर यानी बढ़ई की भूमिका में नजर आए हैं. दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित फर्नीचर मार्केट का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने वहां कामगारों से मुलाकात की और खुद कारपेंटर बनकर आरी और हथौड़ा लेकर लकड़ियों पर हाथ आजमाते भी दिखे

राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पहले ट्विटर) पर अपने अनुभवों को साझा किया और कई तस्वीरों को शेयर किया. राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की. ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं- मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर! काफ़ी बातें हुईं, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की

वहीं, कांग्रेस के एक्स हैंडल से पोस्ट में कहा गया, ‘दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट पहुंचे जननायक राहुल गांधी. वहां उन्होंने बढ़ई भाइयों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके हुनर को करीब से जानने और समझने की कोशिश की. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जारी है.’ ऐसी मुलाकातों का हवाला देते हुए कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अब भी जारी है.

Advertisement

दरअसल, इससे पहले 21 सितंबर को, राहुल गांधी ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की थी और उनके मुद्दों को समझने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने उनसे बातचीत की और इस दौरान लाल शर्ट पहनी और सिर पर सामान भी रखा और कुली बने नजर आए

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले कुछ महीनों में अलग-अळग तरह के लोगों के बीच जाकर सबको चौंका दिया है. राहुल गांधी ने भोजन करने के लिए बंगाली मार्केट, जामा मस्जिद इलाके का दौरा किया था और फिर यूपीएससी उम्मीदवारों के साथ बातचीत करने के लिए मुखर्जी नगर इलाके में भी गए थे. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के मेन्स पीजी हॉस्टल का भी दौरा किया था.

Advertisement
Advertisement

Related posts

News Times 7

राम जन्मभूमि परिसर का होगा विस्तार,अब 70 नहीं 108 एकड़ में होगा राम मंदिर

News Times 7

मोहाली के आरपीजी हमले के सिलसिले में 2 और गिरफ्तार, एके-56 असॉल्ट राइफल सहित गिरफ्तार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़