News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

रूपे क्रेडिट कार्ड को गूगल पे से लिंक करना हुआ बेहद आसान

नई दिल्ली. अगर आप गूगल पे (Google Pay) यूजर्स हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, डिजिटल  पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल पे की तरफ से भारत में एक नई सर्विस पेश की गई है. गूगल पे ने हाल ही में RuPay Credit Card को अपने प्लेटफॉर्म पर लाइव किया है. गूगल पे ने इसके लिए एनपीसीआई (NPCI) के साथ पार्टनरशिप की है. अब गूगल पे पर आप अपने रूपे क्रेडिट कार्ड को लिंक कर सकेंगे और यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे.

रूपे क्रेडिट कार्ड को गूगल पे से लिंक करना बेहद आसान है. यह बैंक अकाउंट को लिंक करने जैसा है. फिलहाल Axis Bank, Bank of Baroda, Canara Bank, HDFC bank, PNB समेत 8 बैंकों के रूपे क्रेडिट कार्डहोल्डर्स गूगल पे पर अपना कार्ड लिंक कर पाएंगे.

गूगल पे कैसे लिंक करें RuPay Credit Card

Advertisement
  • सबसे पहले एंड्रॉयड फोन में गूगल पे ऐप ओपन करें.
  • अब प्रोफाइल सेक्शन में जाएं.
  • इसके बाद Rupay Credit Card Pay With UPI पर क्लिक करें.
  • जिस बैंक ने आपको RuPay Credit Card जारी किया है, उसे सेलेक्ट करें.
  • अब आपको एक UPI PIN सेट करना होगा.
  • इस तरह आपका कार्ड ऐड हो गया है. अब आप RuPay Credit Card से UPI पेमेंट कर सकते हैं.
  • गूगल पे के जरिए RuPay Credit Card से यूपीआई पेमेंट कैसे करें?
  • गूगल पे ऐप में मर्चेंट का यूपीआई डालें या QR Code स्कैन करें.
  • अब जो अमाउंट पे करना है, वो डालें.
  • इसके बाद आप लिंक्ड RuPay Credit Card चुन लीजिए.
  • अब यूपीआई पिन डालकर पेमेंट पूरा कर लीजिए
  • .साल 2022 में शुरू हुई थी Rupay Credit Card on UPI की सुविधा
    बता दें कि बीते साल रूपे क्रेडिट कार्ड ऑन यूपीआई (Rupay Credit Card on UPI) सुविधा की शुरुआत हुई थी. अब आप पड़ोस के दुकान पर स्कैन कर क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकेंगे. हालांकि रूपे क्रेडिट कार्ड के जरिए आप केवल मर्चेंट यूपीआई क्यूआर कोड (Merchant UPI QR Code) को स्कैन कर ही पेमेंट कर सकते हैं. पी2पी पेमेंट नहीं कर सकते हैं. भीम, गूगल पे, पेटीएम, फोनपे, पेजैप, फ्रीचार्ज जैसे चुनिंदा यूपीआई ऐप्स पर 8 बैंकों के रूपे क्रेडिट लाइव हो चुके हैं.
Advertisement

Related posts

मस्जिद मे हनुमान चालीसा ,नारे लगे जय श्री राम और मंदीर मे हुआ नमाज , महौल खराब 4 लोग गिरफ्तार

News Times 7

सनकी है ये आर्मी का जवान शराब पीकर मोहल्ले में दागता था गोलियां तलाशी में घर से मिला हथियारों का जखीरा

News Times 7

दिल्ली में बढ़ा कोरोना का खतरा केंद्र सरकार की लोगो को नसीहत, बोला सतर्क रहें, आ सकती हैं नई गाइडलाइंस

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़