News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

मोदी सरकार नही देगी रेल यात्रा में सीनियर सिटीजन को रियायत

नई दिल्ली. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

ने साफ किया है कि रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रियायत फिलहाल बहाल नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि रेलवे का पेंशन और वेतन का बिल बहुत अधिक है और इसके अलावा पिछले ही साल भारतीय रेल ने यात्री संबंधी सेवाओं के लिए 59000 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी थी. बता दें कि केंद्रीय मंत्री संसद में निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के सवालों का जवाब दे रहे थे

कोविड-19 की शुरुआत के बाद से रेलवे ने इस छूट को बंद कर दिया था. रेल मंत्री ने जवाब देते हुए रेलवे द्वारा किया जा रहा खर्च भी जुड़वाया. उन्होंने कहा कि सब्सिडी के लिए पिछले साल 59000 करोड़ रुपये दिए गए जो कई राज्यों के वार्षिक बजट से ज्यादा है. इसके साथ ही रेलवे पेंशन पर हर साल 60000 करोड़ और वेतन पर 97000 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. साथ ही ईंधन पर 40000 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि यात्रियों को नई सुविधाएं दी जा रही हैं. उन्होंने लोगों से रेलवे की मौजूदा स्थिति पर गौर करने की अपील की.

Advertisement

हर यात्री को मिल रही छूट
एक अन्य सांसद सुरेश धनोरकर के ऐसे ही एक सवाल पर केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि हर यात्री को टिकट में करीब 55 फीसदी की छूट दी जा रही है. उन्होंने बताया कि एक यात्री के सफर में रेलवे को औसतन 1.16 रुपये का खर्च उठाना होता है जबकि उनसे किराया 40-48 पैसे ही लिया जाता है. सुरेश धनोरकर ने सवाल किया था कि क्या वरिष्ठ नागरिकों और परमिट प्राप्त पत्रकारों को टिकट में रियायत मिलना कब शुरू होगी

Advertisement

Related posts

आज भाजपा संसदीय दल की बैठक में शामिल होंगे PM मोदी, सभी सांसदों को उपस्थित रहने का निर्देश

News Times 7

भाजपा के मंत्री ने अपने ही सरकार को बताया नालायक कहा -उत्तराखंड के शहीद और आंदोलनकारी आंसू बहा रहे हैं। नालायकों के हाथों में सत्ता सौंप दी है।

News Times 7

किसानों की दशा सुधारने के लिए वॉलमार्ट फाउंडेशन देगा 33.16 करोड़ रुपये

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़