उज्जैन. जियो 5जी सर्विस (Jio True-5G) आज मध्य प्रदेश स्थित उज्जैन के महाकाल लोक में लॉन्च कर दी गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस लॉन्चिंग के साक्षी बने. अब महाकाल लोक में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को 5जी नेटवर्क के साथ Wifi की भी सुविधा मिलेगी. रिलायंस जियो तेजी से ट्रू-5जी (True-5G) नेटवर्क को रोल आउट कर रहा है. इससे पहले जियो ने नवंबर में पुणे में 1Gbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5जी डेटा की शुरुआत की थी.
इस खास मौके पर सीएम शिवराज सिंह ने महाकाल की नगरी से जियो 5G सेवा की शुरूआत कर कहा, ‘आज का दिन MP के इतिहास का ऐतिहासिक दिन है. ये सिर्फ 5G की शुरुआत नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की शुरुआत है, मैंने संकल्प लिया था कि महाकाल लोक से इसकी शुरुआत हो और आपने दिन-रात मेहनत कर इस संकल्प को पूरा किया. इसके लिए रिलायंस बधाई का पात्र है. मैंने जो तारीख तय की थी, उसी दिन यहां 5G की शुरुआत हुई है.’
उन्होंने आगे कहा कि 5G सेवा का उपयोग मध्य प्रदेश में गुड गवर्नेंस के लिए होगा. सुशासन, क्राइम रोकने, साइबर क्राइम रोकने और खेती-किसानी ट्रैफिक मैनेजमेंट जैसी तमाम व्यवस्थाओं में 5जी सेवा अहम भूमिका अदा करेगी. जियो 5जी की सेवा नई क्रांति लाने वाली है और पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत की तरह आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए काम हो रहा है