आज दिनांक 14-12-2022 को आरा के चर्चित रंगकर्मी व शिक्षक शैलेंद्र सच्चु की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई ज्ञात हो की इनका देहांत दिनांक 11-12-2022 को सड़क दुर्घटना में हो गई थी रंगकर्मियों के द्वारा आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम इनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया जिसमें शहर के सभी रंगकर्मी समाजसेवी साहित्यकार पत्रकार लोगों ने बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित की सभी की आँखे नम थी तत्पश्चात एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसका संचालन रंगकर्मी ओ पी पांडे ने किया सबसे पहले वक्ताओं में आरा रंगमंच के वरिष्ठ रंगकर्मी कलाकार ऑल इंडिया थियेटर काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मानव ने इसकी शुरुआत की इसके बाद रंगकर्मी सुधीर शर्मा, कृष्णेन्दु, साधना श्रीवास्तव ,रागिनी ,अनिल सिंह ने रंगकर्मी सच्चु के जीवन के विषय में विस्तार से बताया इसके बाद आरा के रंगमंच के वरिष्ठ कलाकार राजा बसंत के द्वारा शिवनारायणी और निर्गुण की प्रस्तुति की गई तत्पश्चात आरा रंगमंच के कलाकारों द्वारा सड़क सुरक्षा पर आधारित एक बेहतरीन नाटक की प्रस्तुति की गई जिसमें यह दर्शाया गया कि जीवन में कभी भी बिना हेलमेट सीट बेल्ट गाड़ी ड्राइव नहीं करनी चाहिए एवं यातायात नियमों का पालन करना चाहिए प्रमुख कलाकारों में लड्डू भोपाली अनिल सिंह वीरेंद्र ओझा साहेब लाल यादव, आरती जी ,सुधीर शर्मा ,बबलू एवं अन्य लोग थे।
आरा के चर्चित रंगकर्मी व शिक्षक शैलेंद्र सच्चु की याद में श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
Advertisement