News Times 7
खेलटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

फुटबॉल मैच आरा मे पिरौटा क्लब ने 2/1से आरफ़सी,पड़रिया से जीता मैच, दुसरा मैच मे जुनियर किंगफिशर को आदर्श क्लब बेरथ ने 7/0 से किया पराजित

आरा,शहनवाज अली –( 25 नवंबर) वीर कुंवर सिंह स्टेडियम आरा में जिला फुटबॉल संघ भोजपुर आरा के तत्वधान में आयोजित राधा शरण सिंह कप जिला फुटबॉल लीग चैंपियनशिप 2022/23 के 12 वे दिन का पहला मैच आरएफसी पडरिया बनाम महेंद्र नारायण फुटबॉल क्लब पिरौटा के बीच खेला गया प्रथम गोल खेल के 48 मिनट में आर एफसी टीम के खिलाड़ी सूर्यभान सिंह ने अपने टीम के लिए गोल किया खेल के 19 मिनट में पीरौटा टीम के खिलाड़ी वरुण कुमार ने प्रथम गोल अपने टीम के लिए किया खेल के 62 मिनट में नीरज यादव ने गोल किया इस तरह टीम 2-1 से मैच में आगे हो गई खेल के 68 मिनट में आरएफसी टीम को बहुत सुंदर पेनाल्टी मिला लेकिन पेनाल्टी का फायदा नहीं उठा सकें परिणाम पिरौटा 2-1 से बिजई घोषित हुई इस मैच के निर्णायक रमेश सिंह राजकुमार सौरभ सिंह और धर्मेश उपाध्याय थे इस मैच के पर्वेक्षक लाल बहादुर लाल एवं अशोक मानव थे।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप सरकार संतोष ट्रॉफी एवं जूनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी थे।
दूसरा मैच आदर्श फुटबॉल क्लब बेरथ बनाम जूनियर किंगफिशर स्मार्ट ब्रदर फुटबॉल क्लब आरा के बीच खेला गया इस मैच के प्रथम गोल 11 मिनट में लक्ष्मण कुमार सिंह ( बच्चा) ने अपने टीम के लिए गोल किया दूसरा गोल खेल के 26 मिनट में अजीत कुमार ने किया तीसरा गोल 40 मिनट में सत्यम कुमार ने किया 49 मिनट में गुड्डू कुमार ने चौथा गोल किया पांचवां गोल अजीत कुमार ने किया छठा गोल गुड्डू कुमार ने किया और मैच के अंतिम क्षण में रेफरी राजकुमार के द्वारा दिया गया पेनल्टी का भरपूर फायदा गुड्डू कुमार ने उठाते हुए टीम के लिए सातवा गोल किया

किंगफिशर टीम के खिलाड़ी धर्मेंद्र कुमार को रेफरी ने पीला कार्ड दिखाया और चेतावनी दी इस तरह आदर्श फुटबॉल क्लब बेरथ 7/0 से विजई घोषित हुई इस मैच के निर्णायक राजकुमार मोहम्मद आरिफ सौरभ सिंह धर्मेश उपाध्याय थे इस मैच के मुख्य अतिथि के रूप में जीतू चंद्रवंशी संरक्षक जिला फुटबॉल संघ भोजपुर और वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी सुधीर सिंह थे। संघ के सचिव रविंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कल का पहला मैच जय मां धमार देवी फुटबॉल क्लब धमार बनाम जीएफसी गडहनी के बीच खेला जाएगा कल का दूसरा मैच शाहाबाद हीरोज एथलेटिक क्लब आरा बनाम यूएफसी आरा के बीच खेला जाएगा!

Advertisement

इस अवसर पर मौके पर मौजूद लीग पर्यवेक्षक लाल बहादुर लाल एवं अशोक मानव उपस्थित थे और उपस्थित लोगों में सुनील कुमार सिंह सुधीर सिंह जीतू चंद्रवंशी बुटन यादव अनिल तिवारी दीपू, बिजय भारती, रितेश सिंह जमाल अख्तर लाल शरण सिंह बालकृष्ण सिंह वीर बहादुर सिंह यादव कैलाश प्रसाद चंदन पीएमटी दारा सिंह अशफाक मोहम्मद शमशाद शरद कुमार वर्मा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अशोक मानव

Advertisement

Related posts

यूपी के कई जिलों में गंगा का रौद्र रूप लगातार जारी , हाईवे पर जलाई जा रही है लाशें

News Times 7

ट्रांसफर और पोस्टिंग पर होगा दिल्ली सरकार का अधिकार, एलजी को लगाई लताड़

News Times 7

बिहार में अब बेनामी जमीन पर सरकार करेगी कब्जा कानून पारित

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़