News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

अब स्टूडेंट्स संभालेंगे शहर का ट्रैफिक सिस्टम, जानें पूरा प्लान

उदयपुर. ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत उदयपुर पुलिस ने विद्यार्थियों का सहारा लिया है. शहर के चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस जवानों के साथ पीली टीशर्ट पहनकर विद्यार्थी तैनात रहेंगे. इन्हें स्टूडेंट ट्रैफिक वॉलिंटियर नाम दिया गया है. यह ट्रैफिक वॉलंटियर ना सिर्फ भीड़ भरे चौराहे पर वाहनों को सही तरीके से आगे बढ़ने में मदद करेंगे बल्कि ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों को जागरूक करने का भी प्रयास करेंगे

करीब 70 विद्यार्थियों की एक टीम तैयार की गई है, इसमें हर चौराहों पर इन्हें नियुक्त किया गया है, जहां यह ट्रैफिक की कमान संभालने लगे हैं. ये विद्यार्थी भी खासे उत्साहित हैं. इनका मानना है कि ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के प्रयास में जरर सफल होंगे. बता दें, भुवनेश्वर शहर में पहले से इस तरह का प्रयोग किया जा रहा है, उसी को देखते हुए वर्ष 2020 में भी उदयपुर में यह प्रयोग 40 दिन तक किया गया था और काफी सफल रहा था

इसी के तहत एक बार फिर राजस्थान में उदयपुर में इसका प्रयोग फिर से किया जा रहा है. इस बार भी 1 महीने तक ट्रैफिक की कमान स्टूडेंट ट्रैफिक वॉलिंटियर्स के पास रहेगी. उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने भी कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत किए जा रहे इस कार्य की सराहना की.

Advertisement
Advertisement

Related posts

Pew रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट में दावा- 2020 में भारत में 7.5 करोड़ गरीब बढ़ गए ,मध्यमवर्गीय लोगों की संख्या में 3.2 करोड़ की भी हुई गिरावट

News Times 7

भारत का संदेश देगा व्हाट्सएप को टक्कर आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी

News Times 7

बिहार: तेजस्वी यादव का नोट बांटने वाला वीडियो हुआ वायरल, जदयू के निशाने पर तेजस्वी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़