News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

दुनिया की ‘सबसे लंबी’ गैस सप्लाई डील हुई फाइनल, कतर चीन को 27 साल तक बेचेगा गैस

दोहा. कतरएनर्जी ने सोमवार को चीन के साथ 27 साल के प्राकृतिक गैस आपूर्ति सौदे की घोषणा की है. इसे दुनिया का सबसे लंबा गैस सप्लाई समझौता बताया गया है. इस समझौते ने एशिया के बड़े गैस सप्लायर और गैस आयातक देश के बीच ऐसे समय में सौदेबाजी को मजबूत किया है, जब रूस की गैस सप्लाई पर निर्भर यूरोप के देश यूक्रेन की जंग के कारण गैस के वैकल्पिक स्रोतों के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं

न्यूज एजेंसी एएफपी की एक खबर के मुताबिक कतर की सरकारी ऊर्जा कंपनी कतरएनर्जी अपने नए नॉर्थ फील्ड ईस्ट प्रोजेक्ट से चाइना पेट्रोलियम एंड केमिकल कॉरपोरेशन (सिनोपेक) को सालाना चार मिलियन टन तरलीकृत प्राकृतिक गैस भेजेगी. कतर के ऊर्जा मंत्री और कतर एनर्जी के मुख्य कार्यकारी साद शेरिदा अल-काबी ने कहा कि यह सौदा एलएनजी उद्योग के इतिहास में सबसे लंबा गैस आपूर्ति समझौता है. चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के नेतृत्व वाले एशियाई देश कतर की गैस के लिए मुख्य बाजार हैं. जिसकी रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से यूरोपीय देशों द्वारा मांग की जा रही है

यूरोपीय देशों के साथ कतर की गैस सौदे के लिए बातचीत में बाधा आई है क्योंकि जर्मनी और अन्य देशों ने उसके साथ लंबे समय के खरीद सौदों पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया है. कतर नॉर्थ फील्ड के अपने तरलीकृत प्राकृतिक गैस उत्पादन सुविधा का विस्तार कर रहा है. जिससे 2027 तक वहां से कुल उत्पादन का 60 प्रतिशत से अधिक 126 मिलियन टन गैस का सालाना उत्पादन किया जा सके. नॉर्थ फील्ड ईस्ट के लिए डील करने वाला चीन पहला देश है. जबकि बीजिंग से एक वर्चुअल हस्ताक्षर समारोह में हिस्सा लेने वाले सिनोपेक के अध्यक्ष मा योंगशेंग ने कहा कि यह समझौता एक मील का पत्थर है. क्योंकि कतर दुनिया का सबसे बड़ा एलएनजी आपूर्तिकर्ता है और चीन दुनिया का सबसे बड़ा एलएनजी आयातक है

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

सावधान क्या आने वाली है कोरोना की चौथी लहर? इन तीन राज्यों में बढ़ने लगे हैं नए केस, जानिये कहाँ

News Times 7

बलात्कार के आरोपी राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव ने आरा कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

News Times 7

घरेलू हिंसाः वो अफ़ग़ान महिला जिनके पति ने उनकी नाक काट दी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़