News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

सहारा इंडिया के प्रमुख सुब्रत राय सहीत 12 पर नामजद केस दर्ज, 250 लोगों आवेदन पर दर्ज हुआ मामला

पटना. फुलवारी शरीफ थाने में सहारा इंडिया समूह के मालिक सुब्रत राय और उनकी पत्नी सपना राय समेत चेयरमैन और प्रबंध निदेशक समेत 12 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. सहारा में जमा करोड़ों कि राशि का भुगतान नहीं होने से नाराज फुलवारी शरीफ के ढाई सौ अभिकर्ताओं और जमाकर्ताओं ने थाना में मामला दर्ज कराया है और भुगतान करने की मांग की है. इसको लेकर के पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है

इसकी जानकारी देते हुए फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष सफिर आलम ने बताया कि लगभग ढाई सौ के आस पास लोगों द्वारा एक आवेदन दिया गया है. इसमें आवेदनकर्ताओं का कहना है कि सहारा में उन्होंने पैसा इन्वेस्ट किया था. उनकी मैच्योरिटी पूरी हो गयी है, लेकिन उनको मैच्योरिटी का पैसा नहीं मिल रहा है. आवेदकों ने कई स्तर से बात करने का प्रयास किया, लेकिन समाधान नहीं हुआ.

मामला दर्ज करने वाले विशाल ने बताया कि फुलवारी शरीफ में लगभग 1500 लोगों का सहारा भुगतान नहीं कर पाई है. उनकी मैच्योरिटी पूरी हो चुकी है और कई बार सहारा के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन भुगतान नहीं हो सका. काफी दिनों के बाद फुलवारी शरीफ थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसमें सहारा के मालिक समेत ब्रांच के मैनेजर तक को नामजद किया गया है. लगभग 12 लोग नामजद किए गए हैं

Advertisement

थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में आवेदन दिया गया है जिसमें सहारा इंडिया समूह के मालिक सुब्रत राय और उनकी पत्नी सपना राय समेत चेयरमैन और प्रबंध निदेशक समेत 12 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. बहरहाल, फुलवारी शरीफ पुलिस ने सहारा के मालिक समेत बड़े बड़े अधिकारियों पर पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन इस पर किस तरह की कार्रवाई कर पाती है यह देखने वाली बात होगी

Advertisement

Related posts

कोरोना से केरल में हालात हुए बेकाबू , 15 जून तक 13,325 लोगों की गई जान

News Times 7

जजों की सुरक्षा पर सुप्रीम कोर्ट की दो टूक कहा- राज्यों पर नहीं छोड़ सकते जजों की सुरक्षा, केंद्र ही उठाए कदम

News Times 7

बराक ओबामा ने अपनी किताब में राहुल गांधी के बारे में लिखा- ‘उनमें योग्यता और जुनून की कमी’, सोनिया-मनमोहन सिंह का भी जिक्र

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़