News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

ED ने मनीष सिसोदिया के घर नहीं पड़ा मारा तो आप ने पूछा क्या ED ने बदल लिया दूल्हा?

नई दिल्ली. दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग में कथित रूप से हुए घोटाले में सिलसिले में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय  यानी ईडी की टीम मंगलवार को दिल्ली सहति 30 जगहों पर छापे मारी कर रही है. हालांकि इस मामले में सीबीआई की एफआईआर में आरोपी नंबर एक बनाए गए दिल्ली के आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर फिलहाल छापेमारी नहीं हुई है. ऐसे में आप ने इसे मनीष सिसोदिया को जांच एजेंसी से मिली क्लीनचिट करार दिया है.

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज पता चला कि ED ने कई जगहों पर रेड मारी. मनीष सिसोदिया के घर के बाहर चैनल खड़े थे, लेकिन ED उनके घर नहीं आई. इसका मतलब मनीष जी को CBI के बाद आज ED ने भी क्लीन चिट दे दी है.’delhi deputy cm manish sisodia reaction on ed raid in liquor scam - ED की  छापेमारी पर सिसोदिया ने खुद को बताया पाक साफ, मुस्कुराते हुए तंज भी कसा

आप नेता ने इसके साथ ही दावा किया कि ‘अब वो कहीं भी रेड मारे, लेकिन ये साफ़ है कि मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ इनको कुछ नहीं मिला, इसलिये उनको क्लीन चिट दे दी है. अब जब मनीष के खिलाफ कुछ नहीं मिल रहा है तो इनके हाथ पैर ठंडे पड़ गए हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी के घर पर ही ईडी नहीं गई, मतलब दूल्हे के घर ही बारात नहीं गई. इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया, ‘ईडी ने दूल्हा बदल दिया क्या? BJP वाले इतने दिनों से कह रहे हैं कि मुख्य आरोपी मनीष सिसोदिया, लेकिन उनके घर ही ईडी नहीं गई.’ED has not registered case against Manish Sisodia in excise policy row ED  ने मनीष सिसौदिया के खिलाफ दर्ज नहीं किया केस, शीर्ष अधिकारियों ने किया  स्पष्ट - India Ahead Hindi

सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि अगर ईडी आगे उनके घर गई तो फिर वे ईडी में भी किसी की आत्महत्या कराएंगे. उनपर दबाव बनवाएंगे. उन्होंने कहा, ‘मनीष जी को फंसाने के लिए अपने अफसर पर इतना दबाव बनाया कि उस अफसर आत्महत्या कर ली. बाद में खारिज किया कि इस केस पर काम ही नहीं कर रहे थे.’

Advertisement
Advertisement

Related posts

गुरु पूर्णिमा के मौके पर 70 से ज्यादा देशों के राजनयिकों को ऐतिहासिक नगरी वाराणसी ले जाया गया

News Times 7

सीएम नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो के लोगो का किया अनावरण

News Times 7

बिहार मे लाकडाउन का दिखा असर कोरोना संक्रमितो के आंकड़ों मे आयी कमी जानिए कैसे…

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़