News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

सिर्फ गुजरात चुनाव जीतने के लिए AAP ने 1111 सोशल मीडिया योद्धाओं को उतारा मैद्दान में

अहमदाबाद. आम आदमी पार्टी (AAP) की गुजरात इकाई ने सोमवार को राज्य में लगभग 2100 लोगों की नियुक्ति कर उन्हें पार्टी संगठन में अलग-अलग जिम्मेदारियां दीं. गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) होने हैं. पार्टी में 1,111 नए ‘सोशल मीडिया योद्धाओं’ को शामिल किया गया है. पार्टी की राज्य इकाई के महासचिव मनोज सोराथिया ने बताया कि सोशल मीडिया योद्धा गुजरात में ‘आप’ की विचारधारा को फैलाएंगे. एक प्रभारी, एक सह-प्रभारी व समन्वयक उनका नेतृत्व करेंगे.

आम आदमी पार्टी की राज्य इकाई के महासचिव मनोज सोराथिया कहा, ‘पार्टी की खानाबदोश जनजातियों व गैर-अधिसूचित जनजातियों (एनटीडीएनटी) और राज्य के सहकारी विंग के अध्यक्षों के साथ-साथ कार्यक्रम प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं. हमने अलग-अलग जिम्मेदारियों के लिए विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 2100 सहयोगियों को भी नियुक्त किया है.’

आम आदमी पार्टी का मिशन गुजरात: उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, 10 नाम  शामिल - Aam Aadmi Party released first list for Gujarat Assembly elections  ntc - AajTakwc .सोराथिया ने बताया कि दक्षिण बजरंगी को एनटीडीएनटी विंग का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि दक्षिण गुजरात के डेयरी सहकारी क्षेत्र के नेता अरविंद गामित पार्टी की सहकारी शाखा के प्रमुख होंगे. उन्होंने कहा, ‘हमारे साथी भावेश पटेल को आने वाले दिनों में ‘आप’ के सभी कार्यक्रमों के लिए कार्यक्रम प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. पिछले महीने पार्टी में शामिल हुए हास्य कलाकार धरशी बेराडिया को ‘आप’ के संगठन का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है. समाजसेवी स्वेजल व्यास वडोदरा शहर के युवा अध्यक्ष होंगे.”

Advertisement

सोशल मीडिया योद्धाओं की नियुक्ति के बारे में सोरथिया ने कहा कि सफीन हसन राज्य के सोशल मीडिया प्रभारी, दिव्येश हिरपारा राज्य के समन्वयक और अनिल पटेल सह-प्रभारी होंगे.Gujarat Assembly Elections 2022: AAP launches campaign to defeat BJP |  Gujarat Assembly Elections 2022: BJP को उसी के गढ़ में मात देने की तैयारी,  AAP ने शुरू किया 'मिशन 2022' अभियान|

आम आदमी पार्टी ने इस साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 18 अगस्त को 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसे पहले 2 अगस्त को आप ने 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. बता दें कि आम आदमी पार्टी अभी तक गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से 19 के लिए उम्मीदवार मैदान में उतार चुकी है. संभवत दिसंबर 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. हालांकि अभी तक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.Gujarat Assembly elections Aam Aadmi Party releases the first list of 10  candidates - गुजरात में केजरीवाल ने दिखाई तेजी, 4 महीने पहले ही उतारे 10  उम्मीदवार; देखें लिस्ट

दूसरी लिस्ट में ये नाम शामिल
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जो दूसरी सूची जारी की है. उसमें चोटिला से राजू करपड़ा, मांगरोल (जूनागढ़) से पीयूष परमार, जामनगर उत्तर से करसनभाई करमूर, गोंडाल से निमिषा, चोरियासी से प्रकाश भाई कॉन्ट्रैक्टर, वांकानेर से विक्रम सोरानी, देवगढ़बरिया से भरत वाखला, असरवा से जेजे मेवादा और धोराजी से विपुल साखिया को उम्मीदवार बनाया गया है.

Advertisement

पहली सूची में इन उम्मीदवारों के नामों की हुई घोषणा
पार्टी ने पहली सूची में देवदर से भीमाभाई चौधरी, सोमनाथ से जगमल वाला, छोटा उदयपुर से अर्जुन रथवा, बेचराजी से सागर रबारी, राजकोट ग्रामीण से वशराम सगठिया, कामरेज से राम धदुक, राजकोट दक्षिण से शिवलाल बरसिया, गरियाधारी से सुधीर वाघानी, बारदोली से राजेंद्र सोलंकी, नरोदा से ओमप्रकाश तिवारी को उम्मीदवार बनाया है

Advertisement

Related posts

अधर में लटक सकता है मनरेगा योजना ,पांच महीने पहले ही बजट का 90 फीसदी पैसा खत्म

News Times 7

नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए जारी हुई चुनाव चिह्न की सूची, मनचाहा चिह्न ले सकेंगे उम्मीदवार

News Times 7

बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट से विजय माल्या से जुड़े दस्तावेज़ ‘गायब’,

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़