News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

CBI का आदमी बताकर फर्जी रेड के नाम पर बैंक में घुसकर लूटेरों ने 35 लाख की लूट को दिया अंजाम

जमशेदपुर. जमशेदपुर के मानगो स्थित बैंक ऑफ इंडिया में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. चार नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर कर्मचारियों को बंधक बनाकर बैंक से 35 लाख रुपये लूट लिये. घटना के वक्त बैंक के अंदर दर्जनों ग्राहक थे. उनके मोबाइल को बदमाशों ने जब्त कर लिया था. लुटेरे खुद को सीबीआई का आदमी बताकर फर्जी रेड के नाम पर बैंक लूट को अंजाम दिया. घटना गुरुवार सुबह 10:30 बजे की है.जमशेदपुर में बैंक ऑफ इंडिया में छापे का कहकर मोबाइल रखवाए; शटर बंद कर भाग निकले | Jharkhand Bank Robbery CCTV Video Footage | CBI Officer Looted Bank In Jamshedpur - Dainik Bhaskar

सूचना मिलते ही एसएसपी प्रभात कुमार ने बैंक पहुंचतक जांच की. एसएसपी ने बताया कि 30 से 35 लाख की डकैती हुई है. दिनदहाड़े डकैती से बैंककर्मी और  बैंक के अंदर मौजूद ग्राहक दहशत में हैं. मामले की छानबीन जारी है.अक्षय कुमार के फिल्म 'स्पेशल-26' के अंदाज में लूट, सीबीआई वाले बनकर बदमाशों ने बैंक से लूटे 35 लाख - Koylanchal Times News

बैंक के अंदर बंधक बने ग्राहकों ने कहा कि वे घटना से डरे हुए हैं. मास्क पहने डकैतों ने सबसे पहले बैंक के अंदर घुसकर ग्राहकों से मोबाइल ले लिया. मोबाइल लेते वक्त उन्होंने कहा कि सीबीआई की रेड पड़ी है, इसलिए मोबाइल जमा कर दें. इसके बाद डकैतों ने बैंककर्मियों को बंधक बना लिया. आधे घंटे तक सभी बंधक बने रहे.

Advertisement

इस दौरान डकैतों ने पिस्तौल लहराते हुए बैंक से 35 लाख लूट लिये और चले गए. बाहर से गेट पर ताला लगा दिया. बाद में ग्राहकों ने खिड़की से झांककर बाहर आवाज लगाई तब जाकर लोगों को पता चला कि बैंक में डकैती हुई है. दिनदहाड़े डकैती से इलाके में सनसनी फैल गई.

Advertisement
Advertisement

Related posts

उत्तर प्रदेश में सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली फ्री,किसानों के लिए ज़ीरो बिल, बकाया बिल होंगे माफ -मनीष सिसोदिया (आप )

News Times 7

जम्मू-कश्मीर के राजौरी के बाजी माल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी ,2 अफसर समेत 4 शहीद

News Times 7

असद एनकाउंटर ने कर्नाटक में बढ़ा दी CM योगी की डिमांड

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़