आज मानसून सत्र के दौरान भाजपा के कई सांसद अनुपस्थिति रहे ,आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में पीएम मोदी भी उपस्थित हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में भाजपा सांसदों की गैरहाजिरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए सूची मांगी है। दरअसल, सोमवार को राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अधिकरण सुधार विधेयक, 2021 पेश किया था विपक्ष इस विधेयक का विरोध करते हुए सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग कर रहा था। विपक्ष की मांग पर राज्यसभा में वोटिंग कराई गई, इस दौरान भाजपा के कुछ सांसद गायब थे, इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने आपत्ति जताते हुए लिस्ट मांगी है।
वोटिंग के दौरान गायब थे कई सांसद
बिल सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने के पक्ष में 44 वोट पड़े, जबकि इसके विरोध में 79 वोट डाले गए। इस तरह विपक्ष की मांग रद्द हो गई और ये बिल कुछ देर बाद पास हो गया, लेकिन इस वोटिंग के दौरान भाजपा के कुछ सांसद वहां पर मौजूद नहीं रहे। ऐसे सांसदों की ही पीएम मोदी ने सूची मांगी है। भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने ये भी कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में स्पोर्ट्स को बढ़ावा दें।