News Times 7
आतंकटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

महाराष्ट्र के हरिहरेश्वर तट के पास संदिग्ध नाव में तीन एके-47 मिलने से मचा मचा हड़कंप मुंबई हाई अलर्ट

मुंबई. महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित हरिहरेश्वर तट के पास संदिग्ध नाव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. मुंबई को हाई अलर्ट किया गया है. वहीं विधानसभा में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घटना को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘रायगढ़ जिले के समुद्री तट पर एक बोट पाई गई है,  जिसमें तीन एके-47 और उसके साथ उसका अमिनेशन व बोट के कुछ कागजात पाए गए हैं. इस घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत महाराष्ट्र पुलिस ने और एटीएस ने सभी जगह नाकाबंदी कर तफ्तीश शुरू कर दी. हम लोगों ने तुरंत भारतीय कोस्ट गार्ड के साथ संपर्क किया और उन्होंने भी इसकी तफ्तीश शुरू की है.’

साथ ही उन्होंने यह भी बताया, ‘जांच के दौरान पाया गया कि बोटका नाम लेडी हाल है. इस बोट की  मालिक एक ऑस्ट्रेलियन महिला है. उस महिला के पति इस बोट के कप्तान हैं और यह बोट मस्कट से यूरोप की तरफ जा रही थी और 26 जून को इस बोट का इंजन खराब हो गया और बोट पर जो लोग सवार थे उन्होंने कोरियन नेवी को मदद के लिए कॉल दिया. दरअसल, कोरियन नेवी की बोट आसपास ही थी. इसके बाद कोरियन नेवी ने इन सभी लोगों को उस बोट से सुरक्षित निकाला और ओमान को सुपुर्द कर दिया. उस समय हाइटाइड होने के कारण इस बोर्ड को स्पोर्ट्स स्टोर इन नहीं किया जा सका.’ओमान से रायगढ़ तक कैसे आई संदिग्ध नाव और AK-47? डिप्टी सीएम का खुलासा,  जानिए पूरी कहानी - raigarh suspicious boat ak 47 deputy cm devendra  fadnavis said boat come from oman –

वहीं कोस्टगार्ड के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि  महाराष्ट्र के रायगढ़ में मिली संदिग्ध बोट दरअसल एक ‘डिस्ट्रेस बोट’ है. जो खराब मौसम और रफ-सी यानि समंदर के चलते बह रही थी. ओमान ने मदद कर इस बोट में सवार चार लोगों की जान बचाई थी.  इस बोट को ‘टो’ करके ओमान ले जाया जा रहा था. लेकिन उसी दौरान इसकी रस्सी टूट गई और बोट तेज बहाव में बह गई थी और बहते हुए ये बोट भारत पहुंच गई. वहीं इस मामले में अधिक जांच के लिए भारतीय तटरक्षक बल की एक टीम जल्द मौके पर पहुंच रही है.ओमान से रायगढ़ तक कैसे आई संदिग्ध नाव और AK-47? डिप्टी सीएम का खुलासा,  जानिए पूरी कहानी - raigarh suspicious boat ak 47 deputy cm devendra  fadnavis said boat come from oman –

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र में रायगढ़ तट से बृहस्पतिवार को एक संदिग्ध नाव मिली जिसमें तीन एके-47 राइफल और गोलियां रखी हुई थीं. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने मुंबई से करीब 190 किलोमीटर दूर श्रीवर्धन क्षेत्र में नाव को देखा और उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जानकारी दी. नाव में चालक दल का कोई सदस्य नहीं था. रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अशोक दुधे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने नाव की तलाशी ली. (इनपुट भाषा से)

Advertisement

Related posts

MP चुनाव के नतीजे बदल सकते हैं CM का चेहरा

News Times 7

धर्मांतरण पर सख्त हुए CM योगी ,दोषियों के खिलाफ गैंगेस्टर ,NSA के तहत कार्रवाई कर आरोपियों की संपत्ति जब्त करने का आदेश

News Times 7

सीट बंटवारे की घोषणा में JDU-115 तो BJP 112 जगह उतारेगी उम्मीदवार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़