News Times 7
आतंकटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

राजस्थान में पकड़े गये 2 पाक जासूस, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए करते थे काम

जयपुर. स्वतंत्रता दिवस से पहले जयपुर इंटेलीजेंस (सीआईडी) की टीम ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (Pakistani intelligence agency ISI) के लिए भारतीय सेना की जासूसी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनमें भीलवाड़ा से नारायणलाल गाडरी और पाली के जैतारण से कुलदीप सिंह शेखावत को पकड़ा गया है. ऑपरेशन सरहद (Operation Sarhad) के नाम से चलाए जा रहे इस अभियान में इस साल में अब तक 6 जासूस पकड़े जा चुके हैं.

इनमें तीन सैन्यकर्मी भी शामिल हैं. भीलवाड़ा और पाली से गिरफ्तार किये गये दोनों स्थानीय जासूसों को सेना की सामरिक महत्व की सूचनाायें देने की एवज में मोटी रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कर भेजी जा रही थी. उनसे जयपुर में गहनता से पूछताछ की जा रही है.2 ISI AGENTS CAUGHT IN RAJASTHAN । राजस्थान से 2 जासूस गिरफ्तार, पाकिस्तान की आईएसआई के लिए करते थे काम - India TV Hindi News

Advertisement

सूत्रों के अनुसार आरोपी कुलदीप सिंह शेखावत से पूछताछ में सामने आया है कि वह पाली के जैतारण में शराब के ठेके पर सेल्समेन है. पिछले लंबे वक्त से वह पाकिस्तानी महिला हैंडलर के संपर्क में था. वह उसके इशारों पर फर्जी सैन्यकर्मी बनकर सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाता है. फौजी की वर्दी में फोटो लगाता है. फिर सैन्यकर्मियों से दोस्ती कर सामरिक महत्व की अहम जानकारी हासिल करता है. यह जानकारी वह महिला हैंडलिंग अफसर को पहुंचाता है. आरोपी कुलदीप मूल रूप से जयपुर जिले में विराट नगर का रहने वाला है.Explainer : कैसे आतंक फैलाता है पाकिस्तानी ISI, जो फिर रच रहा है भारत के खिलाफ साजिश - how pakistan isi inter services intelligence works and notorious image for terror planning – News18 हिंदी

नारायणलाल फर्जी से आईडी से सिम कार्ड जारी करवाता है
वहीं भीलवाड़ा जिले से जासूसी के आरोप में पकड़ा गया नारायणलाल गाड़री है. वह पाकिस्तानी जासूसी एजेंसियों के संपर्क में था. वह रुपयों के लालच में आकर पाक हैंडलिंग अफसरों के इशारे पर फर्जी आईडी से मोबाइल नंबरों के सिम कार्ड जारी करवाता है. इन भारतीय नंबरों से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के हैंडलर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर सरहदी इलाकों में सैन्यकर्मियों और स्थानीय लोगों से संपर्क कर भारतीय सेना की अहम जानकारी हासिल करते हैं. नारायणलाल भी इन्हीं मोबाइल नंबरों पर भारतीय सेना की अहम जानकारी भेजता था.Operation Sarahad: Three Young Man Spying For Isi Pakistan Rajasthan Delhi - Rajasthan: Isi के लिए जासूसी कर रहे थे तीन युवक, दिल्ली से पाक विस्थापित भी पकड़ाया, पाकिस्तान भेजीं गईं ...

पिछले दिनों जोधपुर संभाग में पकड़े गये थे पांच संदिग्ध
उल्लेखनीय है कि हाल ही में खुफिया एजेंसियों ने जोधपुर संभाग में भी बड़ी कार्रवाई करते हुये पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिये भारतीय सेना की जासूसी करने वाले पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। इनमें से 3 लोगों को जोधपुर से और दो संदिग्धों को भारत-पाकिस्तान की सरहद पर बसे जैसलमेर से पकड़ा गया था. ये पांचों भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से लगातार संपर्क बनाये हुए थे.

Advertisement
Advertisement

Related posts

IRCTC ने यात्रियों को दी ये बड़ी गिफ्ट,कोरोना महामारी खत्म होने के बाद भी चलती रहेंगी ये ट्रेनें

Admin

ममता के खिलाफ शुभेंदु की हुंकार, नंदीग्राम से आज नामांकन दाखिल किया ,क्या कहा शुभेंदु ने..

News Times 7

UP News: समाजवादी पार्टी कई MLA हाउस अरेस्ट, दफ्तर के बाहर जारी है पुलिस का पहरा, जानें क्या है मामला

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़