News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

पश्चिम बंगाल में टीएमसी के नेताओं पर छापामारी का दौर जारी मची ममता सरकार में हडकंप

पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार की सक्रियता सामने आने लगी है !क्योंकि चुनाव करीब आने के साथ ही तमाम विरोधी दलों के अवैध ठिकानों पर छापामारी का दौर जारी है ! ममता की किले को ध्वस्त करने की जुगाड़ में भाजपा पूरी तरीके से जुट गई है , तभी एक- एक करके ममता के तमाम नुमाइंदों के ऊपर सीबीआई का छापा पडना शुरू हो गया है,कोलकाता में CBI के छापे, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक का करीबी है आरोपी -  west bengal kolkata cbi raids vinay mishra tmc leader cattle smuggling case  - AajTak पहले लाला के ठिकाने पर सीबीआई का छापा पड़ा तो , अब तृणमूल यूथ के जनरल सेक्रेटरी विनय शर्मा के ठिकानों पर सीबीआई की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है ! मवेशी तस्करी घोटाले को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है , दरअसल विनय मिश्रा को ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का बहुत करीबी माना जाता है,  और यह राजनीतिक द्वेष हो या अपनी जोर आजमाइश लेकिन इस जोर आजमाइश में ममता का किला एक-एक कर ध्वस्त होते जा रहा है !CBI की ताबड़तोड़ छापेमारी, ममता बनर्जी के भतीजे के करीबी पर लिया एक्शन देखा जाए तो ममता के सारे करीबी कमजोर होते जा रहे हैं!ममता के एक से बढ़कर एक दिग्गज अब उनका धीरे-धीरे साथ छोड़ने लगे हैं ,और जो नहीं छोड़ रहे हैं उन्हें सरकार के द्वारा उनके धंधे पर रेड मारकर मजबूरन कमजोर करने की कोशिश जारी है!  जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की ओर से लगातार विनय मिश्रा को नोटिस दिया गया था लेकिन उसने इन्हें नज़रअंदाज किया. विनय मिश्रा को तृणमूल कांग्रेस के नेता Abhishek Banerjee का करीबी माना जाता है!

Advertisement

Related posts

मैट्रिक पास युवाओं के लिए बिहार में रोजगार की बहार टाटा टेक से हुआ करार

News Times 7

पवन सिंह के ‘दोसर दुवार’ आम्रपाली दुबे संग हिट हुई केमिस्ट्री- देखें Video

News Times 7

वर्ल्ड कप फाइनल अगर चढ़ गया बारिश की भेंट तो कैसे होगा विजेता का फैसला, किसकी होगी ट्रॉफी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़