News Times 7
क्राइमबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

साईबर अपराधियों ने लूट ली रिटायर नेवी के अधिकारी के 20 लाख रुपये ,पर कैसे ये जानिये

बिलासपुर. नेट बैंकिंग सुविधा शुरू करने के लिए गूगल से बैंक के हेल्पलाइन नंबर की मदद लेना पूर्व सैनिक को महंगा पड़ गया. शातिरों ने खाते से 20 लाख रुपये उड़ा लिए. मामला हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर का है.

बिलासपुर के तलाई थाना क्षेत्र के तहत नघ्यार पंचायत के मरुड़ा गांव निवासी पूर्व सैनिक की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.Lucknow: Four cyber criminals who cheated 20 crores arrested found accounts  in the names of laborers used to spend money like this - लखनऊः 20 करोड़ की  ठगी कर चुके चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, मजदूरों के नाम खातेे मिले, ऐसे  उड़ाते थे रुपये

जानकारी के अनुसार, मरुड़ा निवासी दीवान चंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, वह इसी साल 31 जनवरी को इंडियन नेवी से रिटायर हुए. हमीरपुर जिले की पीएनबी की हरसौर ब्रांच में उनका बैंक खाता है. पेंशन की जानकारी हासिल करने के लिए वह बैंक गए थे और उन्होंने बैंक मैनेजर से नेट बैंकिंग सुविधा शुरू करने का आग्रह किया था. बैंक मैनेजर ने कहा कि वह स्वयं भी ऑनलाइन नेट बैंकिंग शुरू करा सकते हैं.

Advertisement

दीवान चंद के अनुसार, बैंक मैनेजर की सलाह पर उन्होंने गूगल पर बैंक का हेल्पलाइन नंबर सर्च किया. इस दौरान उन्होंने फोन पर नेट बैकिंग शुरू करने के लिए कहा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए निर्देश दिए गए लेकिन रजिस्ट्रेशन फेल हो गया. बाद में बातों-बातों में हेल्पलाइन नंबर से बात कर रहे शातिर ने ओटीपी नंबर ले लिया और बैंक अकाउंट से पैसे निकलने का मैसेज आ गया.साइबर अपराधियों के नए पैंतरे से पहले पुलिस अब बिजली विभाग परेशान, जानें  पूरा खेल - electricity department is worried for cyber criminals new style  of cheating on name of electricity bill

उनके अकाउंट में 40,99,210 रुपये थे, जो घटकर 26,00,209 रुपए रह गए. उसके बाद 5 लाख रुपए की और राशि उनके अकाउंट से कट गई. इससे अकाउंट बैलेंस 21,00,209 रुपये रह गया. बिलासपुर की तलाई थाना में IPC और IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

जावड़ेकर के ‘4 फीसदी’ पर भड़के केजरीवाल

News Times 7

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की बैसाखी का हुआ चुनाव, अपना दल और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन

News Times 7

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का होने जा रहा है तलाक,तलाक हुआ तो अमिताभ की बहू को मिलेगी कितनी एलिमनी?

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़