News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़

बिहार के 15 जिलें बाढ़ से बेहाल , गंगा, कोसी, गंडक, बागमती और कमला बलान उफान पर

बिहार में बाढ़ का कहर जारी है अगर बात करे तो बिहार के15 जिलों में बाढ़ से प्रभावित है, अधवारा समूह की नदियों में भी जलस्तर काफी बढ़ गई है. अधिकतर नदियां  खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही हैं ऐसे में लगभग आधे बिहार में जलप्रलय जैसी स्थिति है. दूसरी ओर मौसम विभाग ने 11 जिलों में 15 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी है, ऐसे में आशंका है कि आने वाले समय में बाढ़ से हालात और बिगड़ेंगे.Flood situation worsens in Northern Bihar - बिहार में बाढ़: देर रात औराई-कटरा में बिगड़े हालात, मिथलांचल में तटबंध टूटे

पटना के अलावा जहानाबाद, नालंदा, भागलपुर, कटिहार, समस्तीपुर, सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर, दरभंगा और मुंगेर में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. पटना जिले में गंगा लगातार उफान पर है और इस कारण  आठ प्रखंडों की 37 पंचायतों की पांच लाख की आबादी प्रभावित है. सबसे खराब स्थिति 14 दियारा क्षेत्रों की है. यहां से लोगों का पलायन हो रहा है. सबसे ज्यादा फतुहां की आठ पंचायतों मोजीपुर, जेठुली, जैतिया, मानसिंगपुर, मसाढ़ी, मोमिनपुर,डुमरी और रूकुनपुर की दो लाख आबादी गंगा में आई बाढ़ में घिरी हुई है. बाढ़ के अथमलगोला के रामनगर दियारा और रामनगर करारी कछार में 18 हजार लोग अभी पानी से घिरे हैं.Bihar Flood 11 Districts In State Inundated 15 Lakh People Affected- Inext Live

बख्तियारपुर में पांच पंचयातों हरदासपुर दियारा, कालादियारा, चिरैंया, रूपस महाजी, सतभैया रामनगर की 50 हजार की आबादी पानी से घिरी है. मनेर के दियारा इलाके के छह पंचायतों मानस, पतलापुर, गंगहारा, हेतनपुर, पुरानीपानापुर और कासीमचक में हालात बेहद बुरे हैं. खुसरूपुर में करीब 20 हजार लोग प्रभावित हैं पुनपुन में भी चार पंचायतों की 20 हजार आबादी प्रभावित है. इसके साथ पटना सदर में दियारा इलाके में करीब 42 हजार आबादी प्रभावित है.उत्तर बिहार और कोसी क्षेत्र की नदियां उफान पर भारी बारिश से अररिया और किशनगंज में स्कूल बंद – अनावरण न्यूज़

Advertisement

पटना के घाटों पर अभी भी खतरनाक स्थिति बनी हुई है. दीघा से लेकर कंगन घाट तक पूरी तरह डूब चुके हैं. प्रशासन ने लोगों को गंगा घाट पर आने की मनाही की है, Bihar Flood: बिहार के इन 15 जिलों में बाढ़ का कहर जारी, अब तक 40 लाख से अधिक लोग हुए प्रभावित - Techplanet Blogsite | DailyHuntलेकिन पटना कॉलेज घाट जो पूरी तरह गंगा में डूब गया है.  दीघा घाट पर पटना प्रशासन की तरफ से लगातार 10 पंप चलाए जा रहे थे लेकिन गंगा में जलस्तर बढ़ने के बाद दीघा घाट के बगल के घर डूबने लगे तब लोगों ने 5 इलेक्ट्रिक पंप को जबरन बंद करवा दिया है.  बाढ़ के कारण काफी संख्या में विस्थापित हुए लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा कम्युनिटी किचन की व्यवस्था की गई है. कम्युनिटी किचन में लोगों को दोनों टाइम चावल दाल और सब्जी दी जा रही हैपर्यावरण 13 Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi , NVR24 NVR24

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

क्रिकेट प्रेमीयों के लिए खुशखबरी- आईपीएल के बाकी बचे मैच यूएई मे खेले जाऐंगे ,तारीखों की घोषणा बाद में video

News Times 7

गन्ना खरीद की कीमत में 8% का इजाफा ,किसान आंदोलन को देखते हुए हुआ फैसला

News Times 7

असम में तालिबान का समर्थन करने वाले 14 लोगों के खिलाफ कोई सबूत नहीं , कोर्ट जमानत

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़