News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

भाजपा की सराही फिल्म कश्‍मीर फाइल्‍स पर जीतन राम मांझी ने निकाली भड़ास कहा- कश्‍मीर बिहारियों को सौंप दें, सब ठीक कर देंगे

कश्मीर में लगातार आतंकी घटनाएं फिर से बढ़ने लगी हैं. अधिकारी से लेकर मजदूर आतंकियों के निशाने पर हैं. कश्मीर में एक बार फिर से पंडितों के लगातार टारगेट किलिंग के कारण वहां से बड़े पैमाने पर पलायन शुरू हो गया है. कश्मीरी पंडितों में डर और खौफ का आलम फिर व्याप्त होने लगा है. इसी बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक जीतन राम मांझी ने ट्विटर के जरिये बड़ा बयान दे दिया है. जीतन राम मांझी ने चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स पर निशाना साधते हुए कहा है कि कश्मीर को अगर शांत करना है तो उसे बिहारियों को सौंप दिया जाए.Bihar News: बिहार से मांझी ने द कश्मीर फाइल्स पर छेड़ दिया अलग राग : jitan  ram manjhi said that the kashmir files is terrorists conspiracy bihar -  Navbharat Times

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह बातें ट्वीट कर कही हैं. जीतन राम मांझी ने 18 मार्च के अपने ट्वीट को री ट्वीट करते हुए लिखा है कि हमने पूर्व में ही कहा था कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म आतंकी साजिश है जिसको दिखाकर कश्मीर में खौफ और दहशत का माहौल बनाया जा रहा है. कश्मीर में घटी आतंकी वारदातों ने मेरी बात को सही साबित किया है. मैं केवल इतना कहूंगा कि अगर कश्मीर को शांत करना है तो उसे हम बिहारियों को सौंप दें, सब ठीक हो जाएगा.

मांझी ने फिल्म यूनिट की जांच की उठाई थी मांग 

Advertisement

बता दें, इससे पहले 18 मार्च को भी पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि द कश्मीर फाइल्स आतंकवादियों यह गहरी साजिश भी हो सकती है जिसे दिखाकर आतंकी संगठन कश्मीरी ब्राह्मण में खौफ और डर का माहौल बना रहे हैं ताकि डर से कश्मीरी ब्राह्मण फिर से कश्मीर ना लौट जाएं. जीतन राम मांझी ने मांग की थी कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म यूनिट के सदस्यों की आतंकी कनेक्शन की सरकार को जांच करवानी चाहिए.कश्मीर फाइल्स पर मांझी के अलग सुर, बोले- ये आतंकियों की साजिश, फिल्म के  निर्माताओं की जांच हो - Truth First

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

यूपी के इस शहर में है देश का सबसे सस्‍ता जूता मार्केट, 200 रुपये में मिलेंगे लेदर के जूते… नोट करें एड्रेस

News Times 7

सपा सांसद के विवादित बोल -स्वतंत्रता सेनानियों की तुलना तालिबानी लड़ाकों से करने वाले सांसद के खिलाफ केस दर्ज

News Times 7

बिहार सरकार की वो योजना जहां कोरोना से मौत पर आश्रितों को 4 लाख रुपये देती है नीतीश सरकार, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़