News Times 7
कोरोनाब्रे़किंग न्यूज़

बिहार सरकार की वो योजना जहां कोरोना से मौत पर आश्रितों को 4 लाख रुपये देती है नीतीश सरकार, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

कोरोना के वजह से बहुत सारी मौतें बिहार में हुई पर बहुत काम ही लोगो को पता है की कोरोना से हुई मौत पर सरकार आश्रितों को 4 लाख रुपये देती है, बता दें कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में अब तक कोरोना से 9649 मौतें हो चुकी हैं. इनमें से कई कोरोना मृतकों के परिजनों ने मुआवजा नहीं पाया है. वे बिहार सरकार  पास आवेदन दे सकते हैं. दरअसल कोरोना से मौत पर बिहार में मुआवजे  के प्रावधान के बारे में तो लोग जानते हैं, लेकिन इसकी उचित प्रक्रिया नहीं पता है. हम आपको वही पूरी प्रक्रिया बताते हैं.

 

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के आने के साथ ही नीतीश सरकार ने इसे महामारी को आपदा की श्रेणी में रखा था. बिहार में कोरोना से मौत पर सरकार आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत 4 लाख रुपये का मुआवजा देती है. ये मुआवजा मृतकों के आश्रित (पिता/माता/ पति/पत्नी/ बेटे/ बेटी) के खाते में जमा कराया जाता है. मुंगेर में बिहार से कोरोना की पहली मौत हुई थी और मृतक के परिवार को मुआवजे का चेक उनके घर पर उपलब्ध कराया गया था.

Advertisement

जानें मुआवजा पाने की पूरी प्रक्रिया
बिहार सरकार से कोरोना से मौत पर मुआवजे की रकम लेने के लिए सिर्फ कोरोना से मौत का प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र और बैंक पासबुक की फोटोकॉपी होना जरूरी है. कोरोना पॉजिटिव की मौत होने पर मुआवजे के लिए आपदा विभाग या संबंधित सीओ के यहां आवेदन किया जाता है. आवेदन दोनों में से किसी भी एक स्थान पर किया जा सकता है.  यहां यह बता दें किआवेदन के साथ कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है. इनमें कोरोना से मौत का प्रमाण-पत्र के अलावा आवासीय प्रमाण पत्र तथा आश्रित के पासबुक की फोटोकाॅपी शामिल है.Bihar government will give help of four lakh rupees even on the death of  post covid patients - कोरोना से मौत पर ही नहीं, इन्हें भी चार लाख रुपये की  मदद देगी

 

उपर्युक्त दस्तावेजों के साथ आवेदन मिलने पर कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद सिविल सर्जन संबंधित अंचलाधिकारी यानि सीओ को मौत की रिपोर्ट भेजते हैं.  आवेदन के 24 घंटे के अंदर आपदा प्रबंधन विभाग कागजी प्रक्रिया पूरी कर आश्रित को 4 लाख रुपये का भुगतान चेक से कर देती है. पटना में कोविड कंट्रोल रुम का नंबर – 0612-2219090 और वाट्सएप नंबर – 9430244559 पर फोन कर या फिर मैसेज कर पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.कोरोना से मरने वालों के परिजनों को बिहार सरकार देगी चार लाख रुपए, आदेश जारी  - Bihar government will give assistance of 4 lakh rupees to corona deceased  person family

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में आए 13 हजार से कम कोरोना मामले, 43 मरीजों की मौत

News Times 7

फिर से विवादों में फंस गया जोमैटो, जानिये क्या हुआ

News Times 7

बलात्कारी पर भाजपा सरकार मेहरबान -बार-बार राम रहीम को पैरोल द‍िए जाने पर हाईकोर्ट सख्‍त, कहा-… भव‍िष्‍य में न दी जाए, 10 मार्च को करे सरेंडर

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़