News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

यूपी के इस शहर में है देश का सबसे सस्‍ता जूता मार्केट, 200 रुपये में मिलेंगे लेदर के जूते… नोट करें एड्रेस

मुरादाबाद: सर्दियों के मौसम में सबसे अधिक ठंड पैरों से लगती है. ऐसे में पैरों को गरम रखना बेहद जरूरी होता है. सर्दियों के मौसम में पैरों को ठंड से सुरक्षित रखने के लिए ज्यादातर लोग जूते पहनना पसंद करते हैं. यही वजह है कि सर्दी आते ही जूतों की खरीदारी में भी भारी तेजी देखने को मिलती है. वहीं, यूपी के मुरादाबाद में भी एक ऐसा मार्केट है, जहां न सिर्फ कीमत कम है बल्कि क्‍वालिटी भी बहुत अच्‍छी है

मुरादाबाद के टाउनहाल पर जूतों की मार्केट है. इस मार्केट में लेदर के अलावा आपको स्पोर्ट्स शूज, ऑफिस शूज, विंटर शूज, बूट, लोफर शूज, चप्पल और सैंडल भी मिल जाएंगे. हालांकि इस बाजार में खरीदारी के लिए आपको मोलभाव करना आना जरूरी है. ये बाजार कम कीमत में ट्रेंडी स्नीकर्स-शूज खरीदने वालों के लिए भी अच्‍छा है. वहीं, दुकानदार निक्कू ने बताया कि हम जूते बाहर से लाकर बेचने के साथ बनाते भी हैं. इस मार्केट में आपको पूरे जिले में सबसे सस्ते जूते मिल जाएंगे

सस्ते मिलते हैं ब्रांडेड शूज
दुकानदार निक्कू के मुताबिक, यहां पर जूतों की स्टार्टिंग कीमत 250 रुपये से शुरू है. इन जूतों की हम साल भर की वारंटी भी देते ही हैं. इसके अलावा जूते की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है और इसी वजह से यह काफी टिकाऊ भी है. साथ ही बताया कि यदि जूते में कोई कमी आ जाती है, तो हम उसे ठीक करके भी दे देते हैं. आपको यहां सस्ते दामों पर ब्रांडेड जूते मिल जाएंगे.

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

देशभर में कोरोना से हालात खराब -बुधवार को देश में रिकॉर्ड 1 लाख 26 हजार 265 लोग संक्रमित

News Times 7

नरेंद्र मोदी स्टेडियम 5 टी-20 की सीरीज में राहुल जीरो पर आउट

News Times 7

PK का बयान कर सकता है राजनितिक सरगर्मी तेज,जनिये ऐसा क्या कह दिया PK ने मोदी के बारे में

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़