News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़मनोरंजन

करोड़ों के बजट वाली फिल्म आर आर के सामने भी कश्मीर फ़ाइल का जलवा बरकार

द कश्मीर फाइल्स’ लगातार धूम मचा रही है। कश्मीरी पंडितों की दर्दनाक दास्तान पर आधारित यह फिल्म अब तक ‘राधे श्याम’ और ‘बच्चन पांडे’ को धूल चटा चुकी है और अब इसके सामने एसएस राजामौली की बड़े बजट की फिल्म ‘आरआरआर’ है। दरअसल, द कश्मीर फाइल्स का 15वें दिन का कलेक्शन महज 4.5 करोड़ रुपये था, जिसके बाद माना जा रहा था कि अब यह फिल्म ढलान पर है। हालांकि, फिल्म की 16वें की कमाई में एक बार फिर उछाल आया है। इस रिपोर्ट में जानते हैं कि द कश्मीर फाइल्स ने अब तक कुल कितने करोड़ रुपये की कमाई की। साथ ही, किस दिन कितने रुपये कमाए?

विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने 16वें दिन तक कुल 219 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, फिल्म ने 16वें दिन यानी अपने तीसरे शनिवार को 8.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार को फिल्म का कलेक्शन एक बार फिर दोहरे अंक में पहुंच सकता है।RRR और The Kashmir Files के जरिए बॉलीवुड को समझना चाहिए हिंदी बेल्ट का मिजाज
गौर करने वाली बात यह है कि द कश्मीर फाइल्स महज 15 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई थी। वहीं, फिल्म की प्रिंटिंग और प्रचार आदि पर 10 करोड़ रुपये और खर्च किए गए थे। यानी फिल्म की कुल लागत 25 करोड़ रुपये है।अगर द कश्मीर फाइल्स की कमाई की बात करें तो सिर्फ राइट्स बेचकर ही 135 करोड़ रुपये जुटाए गए। आलम यह है कि फिल्म के शाम और रात के शो में अब भी काफी भीड़ रहती है।

फिल्म कारोबार से जुड़े लोगों का मानना है कि द कश्मीर फाइल्स की कमाई का ग्राफ एक बार फिर बढ़ सकता है। हालांकि, अब पूरा मामला फिर की स्क्रीनिंग पर निर्भर करता है। इसमें कोई शक नहीं है कि यह फिल्म ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर साबित हुई है, लेकिन तीसरे सप्ताह में इसकी कमाई पर काफी असर पड़ा है। वहीं, आरआरआर रिलीज होने के बाद फिल्म की स्क्रीनिंग भी कम हुई है।Collection of the film The Kashmir File is 170 crores in 10 days, hate is  selling a lot? - Bollywood Chronicle | Viral Bollywood News | Gossip |  Entertianment
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दिनवार कलेक्शन

Advertisement
दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (भारत)
दिन 1 ₹3.55 करोड़
दिन 2 ₹8.5 करोड़
दिन 3 ₹15.1 करोड़
दिन 4 ₹15.05 करोड़
दिन 5 ₹18 करोड़
दिन 6 ₹19.05 करोड़
दिन 7 ₹18.05 करोड़
पहला हफ्ता ₹97.3 करोड़
दिन 8 ₹19.15 करोड़
दिन 9 ₹24.8 करोड़
दिन 10 ₹26.2 करोड़
दिन 11 ₹12.4 करोड़
दिन 12 ₹10.25 करोड़
दिन 13 ₹8.00 करोड़
दिन 14 ₹7.50 करोड़
दिन 15 ₹4.70 करोड
दिन 16 ₹ 8.30 करोड़ तकरीबन
कुल ₹ 219.07 करोड़ रुपये
Advertisement

Related posts

जंगलराज के युवराज से अलर्ट रहने की जरूरत है, बिहार मे अपहरण, रंगदारी व्याप्त थे – मोदी

News Times 7

गोवा सरकार के सचिव को राज्य का चुनाव आयुक्त बनाने पर क्या कहां सुप्रीम कोर्ट ने..

News Times 7

मध्य प्रदेश के खरगोन बस हादसा मे अब तक 24 यात्रियों की मौत, आरटीओ सस्पेंड

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़