Russia -रूस-यूक्रेन युद्ध का आज 32वां दिन है और जंग थमने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. रूसी सेनाओं को यूक्रेनी फौज कड़ी टक्कर दे रही है. कुछ शहरों को रूस के कब्जे से आजाद कराने में भी कामयाबी मिली है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कसाई करार देते हुए इस जंग में यूक्रेन की मदद का वादा किया है. उन्होंने यूक्रेन के एक लाख लोगों को अपने यहां शरण देने का भी ऐलान किया है. आइए बताते हैं, रूस-यूक्रेन युद्ध की 5 बड़े ताजा अपडेट-
बाइडन ने पुतिन को कहा, कसाई
पोलैंड दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कसाई करार दिया. वारसॉ में यूक्रेनी शरणार्थियों से मुलाकात के बाद एक सवाल के जवाब में बाइडन ने पुतिन के लिए ये बात कही. बता दें कि पिछले हफ्ते बाइडन ने पुतिन को हत्यारा तानाशाह बताया था. बाइडेन ने रूसी आक्रमण को अमानवीय बताते हुए कहा कि यूक्रेन पर आई इस मुसीबत में सब देशो की जिम्मेदारी बनती है कि उसकी मदद करें. उन्होंने यूक्रेन के एक लाख लोगों को अमेरिका में शरण देने की भी घोषणा की. अमेरिका ने यूक्रेन को 10 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त मदद का भी ऐलान किया है.
पुतिन को राष्ट्रपति रहने का हक नहीं- बाइडन
यूक्रेन के मंत्रियों से मुलाकात करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि रूस के आम नागरिकों से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है. लेकिन पुतिन ने जिस तरह यूक्रेन पर हमला बोला है, उसके बाद उन्हें रूस की सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. उधर क्रेमलिन ने बाइडेन को जवाब देते हुए कहा कि रूस की सत्ता में कौन रहेगा, कौन नहीं, ये बाइडन तय नहीं कर सकते. यह तय करने का अधिकार सिर्फ रूस के नागरिकों को ही है, और उन्होंने पुतिन को अपना राष्ट्रपति चुना है.