News Times 7
बड़ी-खबर

प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी ही देर में ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली रेलवे लाइन राष्ट्र को करेंगे समर्पित, संबोधन भी होगा

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइने देश को समर्पित करेंगे। पीएमओ की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री का संबोधन भी होगा। यही नहीं प्रधानमंत्री मुंबई उपनगरीय रेलवे की दो उपनगरीय ट्रेनों को रवाना भी करेंगे। प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) का यह कार्यक्रमण शाम साढ़े चार बजे होगा।

620 करोड़ रुपये आई है लागत

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेल लाइनों के निर्माण पर लगभग 620 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस परियोजना के जारिए किए गए निर्माण कार्यों में 1.4 किलोमीटर लंबा रेल फ्लाईओवर, तीन प्रमुख पुल, 21 छोटे पुल शामिल हैं।

Advertisement

यह होगी सहूलियत

माना जा रहा है कि इन लाइनों के निर्माण से मुंबई में उपनगरीय रेलगाड़ियों के यातायात में सहूलियत होगी। साथ ही लंबी दूरी की रेलगाड़ियों के यातायात में अब तक आ रही रुकावटों को काफी हद तक दूर किया जा सकेगा। यही नहीं इन लाइनों की मदद से शहर में 36 नई उपनगरीय ट्रेनें भी चलाई जा सकेंगी।

मध्य रेलवे का व्‍यस्‍ततम जंक्शन

Advertisement

मालूम हो कि कल्याण मध्य रेलवे का काफी व्‍यस्‍त रहने वाला मुख्य जंक्शन है। देश के उत्तरी और दक्षिणी भाग से आने वाला यातायात भी इसी जंक्शन पर जुड़ता है। इसी जंक्‍शन से ट्रेनें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटीएम) की ओर भी जाती हैं। माना जा रहा है कि उक्‍त रेल लाइनें मिलने से रेल यातायात के संचालन में आसानी होगी।

Advertisement

Related posts

साधु बनकर बसहा बैल के साथ भीख मांगते छः संदिग्ध मुस्लिम व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

News Times 7

सरकार का बड़ा फैसला, प्राथमिक स्कूलों में सिर्फ ‘बिहारी’ बनेंगे शिक्षक

News Times 7

अनाज नहीं ‘जहर’ खा रहे भारत के लोग, अगले 16 साल में खाने लायक नहीं रहेंगे

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़