News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

साधु बनकर बसहा बैल के साथ भीख मांगते छः संदिग्ध मुस्लिम व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

हाजीपुर. बिहार में साधु बनकर हिंदू समाज की भावना से खिलवाड़ करने वाले छः संदिग्ध मुस्लिम व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. मामला वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर से जुड़ा है. दरअसल नगर थाना क्षेत्र के कदम घाट पर सुबह-सुबह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सभी संदिग्धों को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. इनके पास से दो आधार कार्ड और चार मोबाइल भी बरामद किया गया है.बिहार : साधु के वेश में पकड़े गए छह मुस्लिम युवक, हाजीपुर में बसहा बैल लेकर  कर रहे थे भिक्षाटन, कहीं साजिश तो नहीं? - bihar six muslim youths caught in  guise

सभी संदिग्ध उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो सावन के महीने में बसहा बैल लेकर मोहल्लों में घूमते थे और भिक्षाटन करते थे. बजरंग दल के जिलाध्यक्ष आर्यन सिंह ने आरोप लगाया है की कई दिनों से ये लोग साधु का वेश धारण कर मोहल्लों में घूम रहे थे. सभी बसहा बैल लेकर गली-गली घूमते थे और लोगों से पैसा या अनाज मांगते थे. इनके बारे में सूचना मिली की सभी हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम हैं, जिसकी पड़ताल की गई और आज सभी को पकड़ लिया गया. आर्यन सिंह ने यह भी आरोप लगाया है की सभी रोहिंग्या मुसलमान हैं जो किसी न किसी संगठन से जुड़े हैं और साजिश के तहत जिले में घूम रहें हैं.बिहार : साधु के वेश में पकड़े गए छह मुस्लिम युवक, हाजीपुर में बसहा बैल लेकर  कर रहे थे भिक्षाटन, कहीं साजिश तो नहीं? - bihar six muslim youths caught in  guise

हालाकि पकड़े गए संदिग्धों ने बताया कि वो भीख मांगकर अपना गुजारा करने के लिए साधु का रूप धारण किए थे. बताया जा रहा है की इस तरह का काम करने वाला एक पूरा ग्रुप है जो कई जिलों में इसी तरह साधु बनकर घूमता है. यह भी बताया जा रहा है कि हाजीपुर में भी कई जगहों पर और भी लोग हैं जो मुस्लिम हैं लेकिन साधु के वेश में घूम-घूमकर भीख मांगने का काम करते हैं. पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पहले तो मेडिकल जांच करायी जिसके बाद सभी के नाम पते का वेरिफिकेशन कराया गया. एसपी मनीष ने बताया कि सभी के नाम पते का सत्यापन कराए जाने के बाद बॉन्ड बनाकर सभी को छोड़ दिया गया है. एसपी ने बताया कि सभी गरीब तबके के लोग हैं जो भिक्षाटन कर अपना जीवन-यापन करते हैं. वहीं इनके साथ मिले बैल को गौशाला के हवाले कर दिए जाने की बात भी कही जा रही है

Advertisement
Advertisement

Related posts

3700 करोड़ के बैंक फ्रॉड में 11राज्यों के100 ठिकानों पर छापे

News Times 7

विजयवाड़ा कोविड अस्पताल में आग लगी…

News Times 7

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के लिए पटना और बरौनी से चलेंगी परीक्षा स्‍पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़