News Times 7
देश /विदेश

ग्वालियर: महाराज ऐसा कोविड बार बार हो, जो आपसे बात करने का मौका मिले

ग्वालियर। गुरुवार को स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर में नागरिक उडडयन मंत्री को कोरोना मरीज के हाथ जोड़ना पड़े। यह अवसर ही ऐसा था। कोरोना मरीज के हाल चाल जानने के दौरान नागरिक उडडयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से कोविड मरीज मृगांक ने वीडियो काल पर कहा कि महाराज ऐसा कोविड बार बार हो जो आपसे बात करने का मौका मिले। इस पर सिंधिया ने मरीज के हाथ जोड़कर कहा कि आप ऐसा मत कहो। केंद्रीय मंत्री ने मरीज के हाल चाल पूछे, दवाओं के बारे में पूछा, डाक्टर बात करते हैं या नहीं, ऐसे कई सवाल किए। मरीज ने कहा कि पूरा ख्याल रखा जा रहा है, स्टाफ से लेकर सीइओ स्मार्ट सिटी सभी मरीजों का ध्यान रख रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने बाद में मरीज से कहा कि जब ठीक हो जाओ तो मुझसे आकर मिलना।

ज्ञात रहे कि नागरिक उडडयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरूवार को ग्वालियर प्रवास पर हैं। कोरोना की समीक्षा बैठक से पहले वे स्मार्ट सिटी के कमांड सेंटर पहुंचे जहां कोविड मरीजों से वीडियो काल पर बात करने की इच्छा जाहिर की। स्मार्ट सिटी सीइओ जयति सिंह की मौजूदगी में डाक्टरों ने काल कर मरीजों को फोन लगाए। कोरोना मरीज मृगांक को वीडियो कालिंग कराई जिनसे पूरे हालचाल जाने। इसके अलावा तीन मरीजों से वाइस काल पर बात की और एक और मरीज से वीडियो काल पर बात की। इसके अलावा अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी सिंधिया ने जानकारी ली।

Advertisement
Advertisement

Related posts

एसके सिंघल की बिहार DGP पद पर नियुक्ति को चुनौती, SC ने बिहार सरकार को जारी किया नोटिस

News Times 7

छत्तीसगढ़: कांकेर में पति से नाराज पत्नी ने लगाई फांसी, सदमे में पति ने कर ली खुदकुशी

News Times 7

मां वैष्णो देवी में बारिश के बाद बैटरी कार मार्ग, हेलीकॉप्टर व केबल कार सेवा स्थगित

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़