News Times 7
बड़ी-खबर

Amar Jawan Jyoti: सरकार का विरोधियों पर हमला, ‘बुझाई नहीं, शिफ्ट की जाएगी अमर जवान ज्योति’

नई दिल्ली। अमर जवान ज्योति को बुझाने के आरोप लगने पर सरकार ने सफाई दी है। एएनआइ के अनुसार, सरकारी सूत्रों ने बताया कि अमर जवान ज्योति की लौ बुझ नहीं रही है। इसे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के ज्वाला में मिला दिया जा रहा है। ये अलग बात थी कि अमर जवान ज्योति की लौ ने 1971 और अन्य युद्धों में जान गंवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी, लेकिन उनका कोई भी नाम वहां मौजूद नहीं है। सरकार ने कहा कि इसको लेकर गलत सूचना फैलाई जा रही है।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई ने इसको लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाया है। इसके जवाब में सरकार ने कहा कि 1971 और उसके पहले और बाद के युद्धों समेत सभी युद्धों में जान गंवाने वाले भारतीय जवानों के नाम राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में रखे गए हैं। वहां युद्ध में जान गंवाने वाले भारतीय जवानों को देने वाली ज्योति का होना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।

सरकार ने आरोप लगाने वाले नेताओं पर निशाना साधा। सरकार ने कहा कि ये विडंबना ही है कि जिन लोगों ने 7 दशकों तक राष्ट्रीय युद्ध स्मारक नहीं बनाया, वे अब हंगामा कर रहे हैं जबकि युद्धों में जान गंवाने वाले हमारे भारतीय जवानों को स्थायी और उचित श्रद्धांजलि दी जा रही है।

Advertisement

राहुल गांधी ने उठाए थे सवाल

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसको लेकर सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा, ‘बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा। कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते- कोई बात नहीं, हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएंगे।’

नेशनल वार मेमोरियल की लौ में मिला दी जाएगी अमर जवान ज्योति

Advertisement

बता दें कि इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति की लौ का आज नेशनल वार मेमोरियल की लौ में विलय कर दिया जाएगा। भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति की लौ को बुझाया जाएगा और शुक्रवार को एक समारोह में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में लौ में मिला दिया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता एयर मार्शल बलभद्र राधा कृष्ण करेंगे जो कि दोनों लौ को मिलाएंगे। इंडिया गेट स्मारक ब्रिटिश सरकार द्वारा 1914-1921 के बीच अपनी जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों की याद में बनाया गया था।

Advertisement

Related posts

केजरीवाल का प्रस्ताव लाॅकडाउन फिर से होगा लागू

News Times 7

आखिर क्यों विधानसभाध्यक्ष से मिलने के लिए सिर्फ 2 मिनट का समय क्यों मांग रहे तेज प्रताप यादव?

News Times 7

पिता ने लोन चुकाने के लिए 52 साल के अधेड़ से की 16 की लड़की की शादी, पुलिस के पास पहुंची पीड़िता

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़