News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरराजनीति

मिशन सोनार बांग्ला के लिए भाजपा का घोषणा पत्र फाइनल करने के लिए पहुंचे नड्डा, 2 करोड़ से ज्यादा बंगालियों के सुझाव लिए जाएंगे

मिशन सोनार बांग्ला के लिए भाजपा का घोषणा पत्र फाइनल करने के लिए पहुंचे नड्डा ने गुरुवार को कहा कि सोनार बांग्ला बनाने के लिए भाजपा बंगाल की जनता के सुझावों को शामिल करेगी। उन्होंने बताया कि 30 हजार से ज्यादा सुझाव पेटियों के जरिए ये सुझाव जमा किए जाएंगे। 2 करोड़ से ज्यादा बंगालियों के सुझाव लिए जाएंगे।उन्होंने कहा कि सुझाव पेटियां अलग-अलग जगहों पर रखी जाएंगी। इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ता इन्हें लेकर घर-घर जाएंगे।भाजपा का मिशन सोनार बांग्ला: नड्डा बोले- 2 करोड़ से ज्यादा बंगालियों से सुझाव लेंगे, 30 हजार सजेशन बॉक्स लेकर घर-घर पहुंचेंगे कार्यकर्ता - A4news ...

सोनार बांग्ला के लिए नड्डा का प्लान
1. घोषणा पत्र में जनता की आशाएं शामिल करने की कोशिश
नड्डा ने कहा, “हमें बंगाल की संस्कृति के बारे में सोचना है। हम सुनते रहे हैं कि बंगाल जो आज सोचता है, भारत उसे कल सोचता है। बंगाल की महान विभूतियों के विजन को ध्यान में रखकर सोनार बांग्ला कैसे बनाया जा सकता है। इसे हमें सोचना है। सोनार बांग्ला कैंपेन की बात करें तो हमारी कोशिश है कि बंगाल की जनता सोनार बांग्ला बनाने में किस तरह से योगदान कर सकती है। हम उसकी आशाओं का समावेश करना चाहते हैं।’

2. बंगाल की जनता से ही पूछेंगे सोनार बांग्ला बनाने का रास्ता
उन्होंने कहा, ‘बंगाल की प्रबुद्ध जनता जानती है कि सोनार बांग्ला कैसे बन सकता है। उनके विचारों को शामिल करने के लिए हम उन्हें जोड़ रहे हैं। हम 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को जोड़ेंगे। हम पूरे बंगाल में 30 हजार सजेशन बॉक्स उपलब्ध करवाएंगे। सभी विधानसभाओं में 100 सुझाव पेटियां रखी जाएंगी। 50 अलग-अलग जगहों पर रहेंगी और 50 पेटियां कार्यकर्ता घर-घर लेकर जाएंगे।’

Advertisement

3. 20 मार्च तक सुझाव लिए जाएंगे, फिर बनेगी रणनीति
नड्डा ने बताया, ‘सभी 294 विधानसभाओं में LED रथ चलाएंगे। इसके जरिए डिजिटली जनता सुझाव दे सकती है। एक मोबाइल नंबर दिया गया है, जिस पर मिस कॉल, वॉट्सऐप के जरिए हम अपने सुझाव दे सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट भी है, जिस पर आप सुझाव दे सकते हैं। 3 से 20 मार्च तक हर विधानसभा क्षेत्र में हम सुझाव लेंगे।’BJP contribution fair

4. केंद्र की योजनाओं का लाभ बंगाल तक पहुंचाएंगे
भाजपा अध्यक्ष बोले, ‘हमारी सरकार आएगी तो पीएम किसान सम्मान निधि मिलेगी। इसके साथ पुरानी किश्त भी देंगे। इसका 73 लाख किसानों को फायदा मिलेगा। आयुष्मान योजना का लाभ बंगाल की जनता तक पहुंचाएंगे। 4 करोड़ 67 लाख लोगोें को आयुष्मान भारत योजना के तहत सीधा फायदा मिलेगा।’'NRI फॉर सोनार बांगला', पीएम मोदी के 6 साल पुराने फार्मूले को फिर नये पैकेज में ला रही है बंगाल बीजेपी

5. कटमनी, भ्रष्टाचार से मुक्त बंगाल बनाएंगे
उन्होंने कहा, ‘हम बंगाल में नई संस्कृति देने वाले हैं। नो कटमनी, भ्रष्टाचार मुक्त-विकास युक्त बंगाल देने वाले हैं। रिफ्यूजी के लिए एजुकेशन, हेल्थ पर जोर देंगे। उनके लिए स्कॉलरशिप शुरू करेंगे। नक्सलवाद को खत्म करने की कोशिश करेंगे। अवैध कोल माइनिंग को रोकेंगे। सिंडिकेट संस्कृति को रोकेंगे। बंगाल के हुनर खत्म करने की कोशिश की गई, उसे दोबारा स्थापित करेंगे। लोकल का प्रोडक्ट ग्लोबल तक भेजने की कोशिश होगी।’

Advertisement
Advertisement

Related posts

बिहार में अपराधियों का तांडव ,सदर अस्पताल में एक युवक की गोली मारकर हत्या, जानिये कहा

News Times 7

धनतेरस क्यों मनाते हैं, पढ़ें पवित्र और पौराणिक कथा…

News Times 7

प्रधानमंत्री झूठ बोलते है उनका मुकाबला कोई नही कर सकता-राहुल

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़