News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबर

बिहार में विधायिका के साथ भरी सभा में छेड़खानी, विधायिका ने जड़ा थप्पड़

बिहार में विधायिका प्रतिमा कुमारी एक आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर पहुंची तो अचानक एक युवक उनके सामने अश्लील हरकतें करता हुआ मंच पर चढ़ गया ,बाद में खुले तौर पर वह विधायिका के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करने लगा,बिहार में महिला विधायक से भरी सभा में छेड़खानी, युवक को मारा थप्पड़

बिहार के राजापाकर के भलुई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक स्थानीय महिला विधायक प्रतिमा कुमारी के साथ सरेआम छेड़खानी का मामला सामने आया है। अश्लील हरकतें करता हुआ एक युवक मंच पर चढ़ गया और विधायक के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करने लगा।

इससे नाराज विधायक ने उसे सरेआम थप्पड़ जड़ दिया। बताया जा रहा है कि भलुई में फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया था और इस उद्घाटन समारोह में विधायक आमंत्रित थीं। विधायक प्रतिमा ने बताया कि कार्यक्रम के मंच पर मेरे अलावा महुआ के विधायक मुकेश रोशन सहित इलाके के कई लोग मौजूद थे। बिहार: विधायक प्रतिमा कुमारी ने युवक को मारा थप्पड़

Advertisement

मैंने देखा कि एक शख्स लगातार मुझे अश्लील इशारे कर रहा है। महिला ने आगे बताया कि बार-बार वह सामने से यही हरकत दोहरा रहा था। इसके बाद मैंने अपनी नजरें हटा लीं लेकिन शख्स ने हद पार कर दी, जब वो मंच पर चढ़ गया और उसने मेरे साथ छेड़खानी करने की कोशिश की।

इसके बाद मेरे लिए सहन करना मुश्किल हो गया और मंच से नीचे उतरकर उस शख्स को करारा तमाचा मारा। ये मामला 30 जनवरी का है और विधायक ने कहा कि वह एसपी से मिलकर मामले की शिकायत करेंगी।

उन्होंने कहा कि बेशक ये शख्स मेरे क्षेत्र का है लेकिन उसकी हरकत समाज में महिलाओं के प्रति लोगों की सोच को दर्शाता है। प्रतिमा कुमारी ने कहा कि घटना के बाद कुछ लोगों ने फोन कर कहा कि आपको विधायक इसलिए नहीं बनाया कि लोग आपसे थप्पड़ खाएं। कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने दिव्यांग पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगा जड़ा थप्पड़, ग्रामीणों ने बुलाई महापंचायत...

Advertisement

इस पर महिला विधायक ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना से कहीं ज्यादा दुख फोन करने वाली की सोच, मानसिकता से हुआ है। आरोपी को मंदबुद्धि बताकर प्रकरण पर पर्दा डालने की कोशिश की गई। इसके बाद महिला विधायक ने कहा कि किसी ने फोन कर जानकारी दी कि आरोपी चार बच्चों का बाप है।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

कृषि कानून पर नहीं बनी बात अब फिर एक मुलाकात 8 जनवरी को

News Times 7

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास संदिग्ध SUV में मिला विस्फोटक सामग्री

News Times 7

PPE किट घोटाले का मुद्दा सांसद संजय ने CBI जांच की मांग की

News Times 7
टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़